Trending

Venice of africa: पानी पर बसा अनोखा गनवी गांव जिसने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 24 May 2025, 12:00 AM | Updated: 24 May 2025, 12:00 AM

Venice of africa: दुनिया में कई तरह के अनोखे और विचित्र गांव मौजूद हैं, जो अपनी विशेषता के कारण सबका ध्यान आकर्षित करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा गांव देखा है जो पूरी तरह से पानी पर बना हो? यदि नहीं, तो अफ्रीका के बेनिन देश में स्थित गनवी (Ganvie) गांव की कहानी आपके लिए बेहद रोचक साबित होगी। इस गांव को ‘अफ्रीका का वेनिस’ कहा जाता है, और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है।

और पढ़ें: Temples for Honeymoon Couples: इन 5 दिव्य मंदिरों में करें अपने नए जीवन की शुरुआत, हनीमून कपल्स के लिए हैं परफेक्ट

पानी पर बसे गनवी गांव की कहानी- Venice of africa

गनवी गांव बेनिन के नोकोई झील के बीचों-बीच स्थित है। लगभग 30,000 लोगों की आबादी वाला यह गांव पूरी तरह पानी पर ही टिका हुआ है। यहां के घर लकड़ी और बांस से बनाए गए हैं, जो मजबूत खंभों पर टिके हुए हैं और पानी के ऊपर लहराते रहते हैं। इस गांव में सड़कें नहीं हैं, और वहां के लोग अपने दैनिक जीवन की गतिविधियां नावों से ही करते हैं। घरों तक पहुंचने, बाजार जाने और कामकाज के लिए भी वे नावों का ही सहारा लेते हैं।

अनोखा जीवन और रोजमर्रा की गतिविधियां

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में गनवी गांव का अनूठा जीवन दिखाया गया है। वीडियो में कई बच्चे पानी में खेलते नजर आते हैं, जबकि तैरते हुए बाजार में दुकानदार नावों पर सामान बेच रहे होते हैं। इस बाजार में हाथ से बनी वस्तुएं, ताजी सब्जियां, मछलियां और अन्य जरूरी चीजें मिलती हैं। यह नजारा ऐसा लगता है जैसे आप किसी फिल्मी दुनिया में आ गए हों।

गांव के ज्यादातर लोग मछली पकड़ने का काम करते हैं। वे पारंपरिक तरीके से, बांस और जाल का उपयोग कर मछली पकड़ते हैं। इसके अलावा, कुछ परिवार पास के मैदानी इलाकों में जमीन लेकर जानवरों का पालन करते हैं। यहां पानी पर ही कई रेस्टोरेंट भी हैं, जहां लोग नाव से पहुंच कर भोजन का आनंद लेते हैं।

गांव की अन्य सुविधाएं और अनूठी चुनौतियां

गनवी गांव में स्कूल, बैंक, डाकघर, चर्च, मस्जिद और मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जो इस गांव के रहने वालों को शहर जैसी सुविधाएं प्रदान करती हैं। हालांकि, यहां की सबसे बड़ी चुनौती कब्रिस्तान का प्रबंधन है। क्योंकि पूरा गांव पानी पर स्थित है, मृतकों को दफनाने के लिए मिट्टी बाहर से लानी पड़ती है।

सोशल मीडिया पर गनवी गांव की लोकप्रियता

यह दिलचस्प वीडियो इंस्टाग्राम के vmotorshowofficial अकाउंट से पोस्ट किया गया है और अब तक इसे चार लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो को देखकर दर्शक इसकी अनोखी जीवनशैली और प्राकृतिक खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। कई लोग तो इसे देखकर दंग रह गए और इस अद्भुत गांव को दुनिया के लिए एक चमत्कार मानने लगे हैं।

और पढ़ें: Maharashtra Famous adventure places: महाराष्ट्र में एडवेंचर की तलाश? यहां जानें सबसे शानदार और रोमांचक जगहें

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds