हिन्दू परम्परा के अनुसार हम सभी को अपना घर वास्तु शास्त्र के अनुसार बनाना चाहिए और घर की सजावट भी वास्तु शास्त्र के अनुसार करनी चाहिए. अगर हम वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने घर में काम करेंगे तो हमारे घर में सुख शांति बनी रहेगी और घर से वास्तु दोष खत्म हो जाएंगे. लेकिन वहीं अगर हम हमारे घर में वास्तु शास्त्र का पालन नहीं करेंगे तो वास्तु दोष बढ़ेगा. घर में कुछ सामान वास्तु शास्त्र के अनुसार हो तो अच्छा है. जिससे घर में लक्ष्मी का वास होता है. जैसे घर में पूजाघर की दिशा, घर के मैन गेट की दिशा आधी भी वास्तु शास्त्र के अनुसार होनी चाहिए.
दोस्तों, आईये आज हम आपको बतायेंगे की वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में शीशा कहा लगाना चाहिए ? और कहा नहीं लगाना चाहिए ? घर में शीशा सही जगह लगाने से वास्तु दोष खत्म हो जाते है. और गलत जगह लगने से वास्तु दोष बढ़ जाते है.
और पढ़ें : Vastu Tips: घर के मेन गेट पर बैठने की आदत परिवार को कर देती है कंगाल
घर में जगहों पर आइना लगाना चाहिए
- तोजोरी के सामने में आईना: हम आपको बता दे कि घर या दुकान में राखी तिजोरी के आगे शीशा लगाने से कभी धन की कमी नहीं होती है. घर में आमदनी बदती रहती है. घर में लक्ष्मी माता का वास होता है.
- मेगनेट के पास में आईना: घर, ऑफिस और दुकान में अगर मेगनेट के पास शीशा/ आइना लगाया जाता है तो उस जगह नकारत्मक शक्ति का वास नहीं होता है. घर में सुख शांति बनी रहती है.
- सीढियों के निचे या सामने में आईना : वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी सीढियों के निचे या सामने शीशा नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपकी तरक्की रुक जाती है. और आपको धन सम्पति में भी नुकसान होता है.
- बेडरूम में आईना : वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में कोई शीशा नहीं होना चाहिए, अगर ऐसा है तो सोते समय उस शीशे में आपके शरीर का कोई अंग नहीं दिखना चाहिए. इससे आपके शरीर में बीमारी का वास होता है.
- बाथरूम में आईना : वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके बाथरूम में अगर कोई शीशा या आईना है तो उसे बाथरूम के दरवाजे के सामने नहीं होना चाहिए. दरवाजे के सामने शीशा होना अशुभ माना जाता है.
- स्टोर रूम में आईना : वास्तु शास्त्र के अनुसार स्टोर रूम में शीशा लगवाना शुभ माना जाता है. इससे आपके घर में लक्ष्मी का वास होता अहि और आपके परिवार में प्यार बना रहता है.
- बच्चों के कमरे में : वास्तु ह्सस्त्र के अनुसार बच्चों के कमरे में शीशा नहीं लगाना चाहिए, लेकिन जहाँ बैठ कर बच्चे पढ़ते है वहां शीशा लगाना शुभ माना जाता है.
और पढ़ें : Vastu Tips: दक्षिण मुखी है घर तो इस दिशा में रखें पूजा घर





























