Vastu Tips: दक्षिण मुखी है घर तो इस दिशा में रखें पूजा घर

puja room in north east direction
Source- Google

हिन्दू धर्म में हम सब कुछ वास्तु शास्त्र के अनुसार करते है, चाहे पूजा का विधि विधान हो या पूजाघर घर बनाने की बात हो. घर का निर्माण करना हो या घर में सजावट का सामान रखना हो. हम सब कुछ वास्तु शास्त्र के हिसाब से करते है. आज हम आपको बतायेंगे कि यदि हमने हमारे घर का मुख दक्षिण दशा की तरफ बनाया है तो हमारे घर में पूजा घर का निर्माण किस दिशा में करना चाहिए. आज हम आपको बतायेंगे की वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे दक्षिण मुखी घर में पूजाघर किस दिशा में करना चाहिए. एक समय था जब लोग घर बनाते समय कुछ नहीं देखते थे, न वास्तु न शास्त्र लेकिन आजकल लोग घर बनने या घर खरीदने से पहले घर का वास्तु देखते है उसके बाद घर बनाते है.

दोस्तों, आईये आज हम आपको बतायेंगे की आपको घर खरीदने से पहले उसमे क्या देखना चाहिए और साथ ही आपके घर में पूजाघर की दिशा में होना चाहिए. जिसमे पूजा करने से आपके घर में सुख समृद्धि का वास होगा.

और पढ़ें : ये तीन मूर्तियां पूजा घर में भूल से भी न रखें, वरना हो सकता है भयंकर नुकसान 

दक्षिण मुखी घर

हम आपको बता दे कि घर खरीदने या घर बनाने से पहले हमे घर वास्तु देख लेना चाहिए. हिन्दू धर्म में हम वास्तु शास्त्र के अनुसार घर बनाते है तो हमारे घर में सुख समृद्धि का वास होगा. जिससे हमारे घर की सुख शांति बनी रहेगी. हम घर लेते समय ध्यान रखना चाहिए की घर का मुख दक्षिण की तरफ हो. दक्षिण दिशा की तरफ घर का मुख शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार घर के अंदर चीजें भी वास्तु के अनुसार ही रखनी चाहिए जैसे खाने की टेबल हो या मृत परिजनों की मूर्ति सब वास्तु के अनुसार होना चाहिए. एक खुशहाल जीवन के का मंत्र होता है वास्तु शास्त्र के अनुसार बने घर में रहना.

दक्षिण मुखी घर में किस दिशा में बनाएं पूजा घर

हिन्दू परम्परा के अनुसार हर घर में एक छोटा सा मंदिर होना चाहिए. मंदिर घर के उस कोने में होना चाहिए जहाँ लोगों का कम आना जाना होता है. वैसे तो मंदिर के लिए एक अलग कमरा होना चाहिए, लेकिन बड़े शहरों मे ऐसा मुमकिन नहीं हो पता क्यों कि बड़े शहरों में पहले ही घर छोटे होते है. मंदिर के लिए अलग कमरा रखमा मुश्किल होता है.

लेकिन, हमे घर में एक छोटा सा पूजाघर तो बनाना ही चाहिए. वास्तु के अनुसार उस पूजाघर की दिखा उत्तर पूर्व होनी चाहिए, क्यों कि यह दिशा सूर्य के उगने की वजह से सूर्य देव की होती है. इस दिशा में पूजा करने से हमारे घर में सौभाग्य और धन में बढ़ोतरी होती है. हमारे घर में सुख शांति बनी रहती है. दक्षिण मुखी घर में पूजाघर उत्तर पूर्व दिशा में होना शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर को बनाने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है. हिन्दू धर्म के अनुसार वास्तु शास्त्र के अनुसार ही घर को बनाना या खरीदना चाहिए.

और पढ़ें : सपने में घर में पानी देखने का क्या होता है असली मतलब ? यहां जानिए 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here