सपने में घर में पानी देखने का क्या होता है असली मतलब ? यहां जानिए

Seeing water in house in dream
Source - Google

हम सब सोते समय अपने सपनों में कुछ न कुछ देखते है, पुराने जमाने से ही लोगो का कहना है कि सपने में देखी गयी हर चीज़ का अपना कुछ मतलब होता है. आज हम जानेगे कि सपने में घर में पानी देखने का क्या मतलब होता है? ऐसे सपने किस बात का संकेत होते है ? क्या सपने में पानी देखने से हमारे भविष्य में कुछ घटनाओं पर फर्क पड़ता है? क्या सपने में घर में पानी देख ने से हम हमारे भविष्य का कुछ अंदाजा लगा सकते है ?  हम हर दिन अपने सपनों में जाने कितनी चीजों देखते है. कभी वह सपने हमे याद रहते है. तो कभी हमारे सपने को हम सुबह उठते ही भूल जाते है.

दोस्तों, आईये आज हम ऐसे ही सपनों के बारे में बात करेंगे. सोते समय देखे गए सपनों का क्या मतलब होता है? अगर सपने में घर में पानी दिखता है तो उसका क्या मतलब होता है ? ऐसे सपने किस ओर इशारा करते है.

और पढ़ें : होम गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए अपनाएं ये आईडिया

सपने में घर में पानी देखना

नींद में हम लोग कई प्रकार के सपने देखते है, जिन पर इंसान का कोई जोर नहीं होता है, कुछ सपने हमे याद रहते है. कुछ सपने हम भूल जाते है. सोते समय देखे गए सपनों का कुछ न कुछ मतलब होता है. ‘सपने के मतलब’ पर ‘सपने के समय’ का भी प्रभाव पड़ता है. सोते समय देखे गए सपने का हम कुछ न कुछ मतलब निकलते है, जैसे अगर सपने में हम किसी को शादी करते हुए देखते है. तो वह सपना बुरा माना जाता है. सपने में शादी दिखने का सम्बंध किसी की मौत से लगाया जाता है. और सपने में किसी की मृत्यु को देखने का मतलब उसकी उम्र बढने से लगाया जाता है. यह बातें हम हमारे पूर्वजो से सुनते आए है तो कहीं न कहीं इन्हें मानने का यकीन करता है.

नींद की अवस्था में कई बार हम डरावने सपने देखते है. जिन्हें देखकर हम डर जाते है. इसके अलग कुछ सपने ऐसे भी होते है, जिन्हें देख कर हमे खुशी भी मिलती है.

लेकिन सपने में घर में पानी देखना का भी कुछ मतलब होता है, अगर हम सपने में घर में साफ पानी देखते है तो यह अच्छा होता है. वहीं अगर हम हमारे सपने में घर में गन्दा पानी देखते है तो उसका मतलब बुरा होता है. अगर महिलाऐं अपने सपने में घर में गन्दा पानी देखती है तो  इसका अर्थ निकाला जाता है कि उनके भविष्य में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. हमारे पूर्वजो ने हमे बहुत सी मान्यताएं, रीति रिवाज और कहावते बताई है. जिनको हम चाहे या न चाहे, हम उनमे विश्वास रखते है.

और पढ़ें : Interview Tips: आप भी इंटरव्यू क्लीयर नहीं पा रहे हैं? ये रहा सबसे ‘फाडू’ तरीका 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here