Ideas for Home Garden – आजकल के समय लोग अपने घर में मिनी गार्डन जरुर बनाते हैं क्योंकि उन्हें गार्डनिंग का बहुत शौक होता है लेकिन कुछ लोग होते हैं जो अपने इस गार्डनिंग के शौक को पूरा नहीं कर पाते हैं और इसकी कई सारी वजह हैं. लेकिन अब इस गार्डनिंग के शौक को पूरा किया जाता है और घर में गार्डन भी बना सकते हैं दरअसल, आज का पोस्ट के इसी पर आधारित है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको घर में गार्डन बनाने के कई सारे आईडिया के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- कटिंग करके लगाये जा सकते हैं ये 7 पौधे.
इस जगह बना सकते हैं घर में गार्डन
गार्डनिंग के लिए बालकनी या फिर छत की छोटी-सी जगह को इस्तेमाल किया जा सकता है. छोटी स्पेस में गार्डनिंग के लिए बेल नुमा पौधे, सब्जियां, फूल और साथ ही साथ छोटे गमलों का इस्तेमाल करके मिनी गार्डन बनाया जा सकता है. इसी के साथ बालकनी के बाहर की साइड का इस्तेमाल करके भी ज्यादा से ज्यादा पौधे लगा सकते हैं.
घर में गार्डन बनाने के खास टिप्स
घर के गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए छोटे गमलों का इस्तेमाल करें ताकि वो कम जगह लें. इसी के साथ होम गार्डन के लिए आप हैंगिंग वाले गमले का चुन सकते हैं. जहाँ ये गमले जगह बचाते हैं तो वहीं इनमें बेल की तरह फैलने वाले पौधे लगाने से ये आपके गार्डन को अलग खूबसूरत व्यू देंगे. इसी के साथ बालकनी वाले गार्डन में आप रेलिंग पर सुंदर फूलों के पौधे लटका कर अपनी बालकनी को सुंदर बना सकते हैं.
गार्डन में लगाए स्ट्रिंग लाइट्स
वहीं अपने गार्डन में स्ट्रिंग लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं रात के समय ये लाइट आपके बालकनी और गार्डन को एक बेहतरीन लुक देगा.
वहीं गार्डन में फूलों के पौधे जरुर लगायें ये भी आपके गार्डन को एक नया लुक देंगे. इसी के साथ गार्डन में आप बैठने के व्यवस्था भी करें ताकि आराम से आप गार्डन में बैठने का मजा ले पाएं. वहीं गार्डन में बैठने की व्यवस्था के लिए फ्लोडिंग चेयर आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.
विंड चाइम का करें इस्तेमाल – Ideas for Home Garden
इसी के साथ बालकनी में विंड चाइम भी लगा सकते हैं. विंड चाइम की आवाज सुनने में काफी सुकून वाली है और इस वजह से बालकनी में विंड चाइम लगाने से गार्डन को एक अच्छा लुक मिलता है.
Also Read- आपकी बालकनी की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे ये 10 पौधे.