बालकनी के लिए प्लांट्स – फूल सभी लोगों को पसंद आते हैं क्योंकि फूलों को देखकर एक खुशनुमा एहसास होता है और इस वजह से कई लोग हैं जो फूलों के पौधे लगाना बहुत पसंद हैं. कई लोग हैं को घरों की बालकनी में फूलों के पौधे लगाते हैं. बालकनी में फूलों के पौधे लगाने से घर के बाहर का लुक काफी सुन्दर दिखाई देता है साथ ही सुबह और शाम के समय जब अपनी बालकनी में आते हैं तो एक खुशनुमा एहसास होता है. वहीँ इस पोस्ट के जरिए हम आपको उन 20 फूलों के पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप बालकनी में लगा सकते हैं.
Also Read-बेडरूम में लगाएं ये Indoor Plants, जो आपके कमरे में डाल देंगे जान.
बोगेनविलिया – Best Plants for Balcony in Hindi
बालकनी में लगाये जाने वाले फूलों की लिस्ट में पहला फूल का नाम बोगेनविलिया है. बोगेनविलिया फूल गुलाबी रंग होता हैं और एक जाल की तरह बालकनी में फैलता जाता है और बाहर की तरफ से देखने में ये फूल बहुत ही खूबसुरत लगता है.
गुलाब
वहीं इस लिस्ट में गुलाब के फूल भी शामिल हैं. गुलाब सभी लोगों के पसंदीदा फूल है और इस वजह से मार्किट में इन फूलों की खूब डिमांड भी है. वहीं इन फूल को लोग बालकनी में भी लगाते हैं और ये फूल बालकनी को अलग ही लुक देते हैं.
गेंदा – बालकनी के लिए प्लांट्स
गेंदा के फूल भी लोग बालकनी में लगाना पसंद करते हैं. ये फूल दिखने में काफी सुन्दर होते हैं और इस वजह से इन्हें बालकनी में लगाना खूब पसंद किया जाता है.
पेरिविंकल
पेरिविंकल भी बालकनी में लगाये जा सकते हैं इन फूलों में पाँच रंगीन पंखुड़ियाँ में आते हैं जो इन खुबसूरत बनाते हैं. वहीं इन फूलों को हैंगिंग बास्केट वाले गमले या छोटे गमलों में लगा सकते हैं.
मॉर्निंग ग्लोरी
जिस तरह का नाम इस फूल है वैसे ही ये फूल है. नाम के अनुसार, ये फूल नीले, सफेद और बैंगनी जैसे शानदार रंगों में आते हैं बालकनी को अलग ही रिप देते हैं
हिबिस्कस
हिबिस्कस भी बालकनी में लगने वाले बेहतरीन फूल के पौधे में से एक है. वे तुरही के आकार के फूल होते हैं और इन फूल के पंखुड़ियों के अंदर से एक कली निलती है जो इस फूल को आकर्षित बनती है.
लैवेंडर – Best Plants for Balcony
लैवेंडर के पौधें भी बालकनियों में बहुत अच्छे लगते है. ये फूल और ज्यादा सुन्दर तब लगते हैं जब आप इन्हें छोटे गमलों में उगाते हैं. ये फूल इन बारहमासी फूल हैं औटी ओं फूलों की खुशबु काफी तेजी होती है.
पैंसी
पैंज़ी फूल भी बालकनियों एम् लगाये जाने वाले फूलों में से एक है. ये फूल गहरे बैंगनी से पीले और नारंगी रंगों में चमकीले खिलते हुए हंसमुख जैसे नजर आते हैं जिसकी वजह से लोग इन्हें अपनी बालकनियों में लगाना खूब पसंद करते हैं.
अरबी चमेली – बालकनी के लिए प्लांट्स
अरबी चमेली के फूल भी बेहद ही खूबसूरत हैं और इन फूलों को बालकनी में लगाने पर एक मीठी खुशबु आती है.
आइवी जेरेनियम
आइवी जेरेनियम बालकनी के लिए सबसे अच्छे फूलों के पौधों में से एक हैं, आइवी जेरेनियम के पौधों में सुंदर डबल पंखुड़ी वाले फूल आते हैं जो दिखने में काफी आकर्षित होते हैं.
मिलियन बेल्स – Best Plants for Balcony
‘मिलियन बेल्स’ फूल के पौधें भी काफी और ये खूबसूरत फूल सभी गर्मियों में सर्दियों तक खिलते हैं। आप उन्हें अपनी बालकनी पर आकर्षक रंगों के लिए हैंगिंग बास्केट में लगा सकते हैं.
ऑनलाइन प्लांट्स कैसे खरीदें?
Also Read- सजावटी पौधों के हैं शौक़ीन, तो ऑनलाइन बुक करे अपने मनपसन्द पौधे.