आजकल के समय में लोगों को घरों में पौधे लगाने का बहुत शौक होता है. इस शौक को पूरा करने के लिए लोग पौधे खरीदते हैं या फिर किसी वेबसाइट के माध्यम से पौधे मंगवाते भी हैं और अपने घर की बालकनी या गार्डन एरिया में पौधों से सजाते हैं. वहीं आज इस पोस्ट के जरिये हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बार में बताने जा रहे हैं जो कटिंग करके लगाये जा सकते हैं.
Also Read-आपकी बालकनी की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे ये 10 पौधे.
सान्सेवीरिया (Sansevieria)
कटिंग के जरिये लगाए जाने वाले पौधों में सबसे पहला नाम सान्सेवीरिया (Sansevieria) पौधे का है. जहाँ इस पौधे को लगाने से घर की हवा शुद्ध होती है तो वहीं इस पौधे से घर में पॉजिटिविटी भी बनी रहती है. सान्सेवीरिया एक ऐसा हाउसप्लांट है, जिसे आसानी से घर के रखा जा सकता है क्योंकि इस पौधे को धूप और पानी दोनों की जरुरत नहीं होती है. वहीँ इस पौधे को आसानी से कटिंग करके लगाया जा सकता है वहीँ इस सान्सेवीरिया के पौधे को आसानी से को कटिंग करके मिट्टी और पानी, दोनों में उगाया जा सकता है।
पोथोस (Pothos)
दूसरा पौधे का नाम पोथोस (Pothos) है. इस पौधे को मनी प्लांट के नाम से जाना जाता है और इस पौधे को कम धूप और देखभाल की ज़रूरत और इस वजह ये पौधा आसानी से घर के बाहर अन्दर दोनों जगह लगाया जा सकता है. इस पौधे की बेल से कटिंग करके आप आसानी से घर में लगा सकते हैं.
डाइफेनबैचिया (Dieffenbachia)
इस लिस्ट में अगला नाम डाइफेनबैचिया (Dieffenbachia) पौधे का है. ये पौधा देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है और इस वजह से लोग इसे घर में लगाना खूब पसंद करते हैं. वहीँ ये पौधा भी कटिंग के माध्यम से लगाया जा सकता है.
एरेकापाम (Areca palm)
एरेकापाम (Areca palm) पौधा भी घर में खूब लगाया जाता है क्योंकि ये पौधा घर की खूबसूरती बढ़ता है साथ ही नेगाटीविटी भी कम करता है. वहीँ इस पौधे को भी कटिंग करके लगा सकते हैं.
ZZ प्लांट (Zamioculcas zamiifolia Plant)
इस क्रम में ZZ प्लांट भी है और इसका पूरा नाम Zamioculcas zamiifolia के नामा से जाना जाता है. ये पौधा दिखने में खूबसूरत है तो वहीं इस ZZ पौधों को एक ही पत्ती की कटाई से लगाया जा सकता है. लेकिन इस पौधे को लगाने के दौरान कई बातों का ध्यान रखना होगा और तभी ये पौधा विकसित होगा.
फिलोडेंड्रोन (Philodendron)
इस लिस्ट में अगला नाम फिलोडेंड्रोन (Philodendron) पौधे का है. इस पौधे की बड़े-बड़े पत्ते इस पौधे को आकर्षक बनाते हैं. वहीँ इस पौधे को भी कटिंग के माध्यम से उगाया जा सकता है और कटिंग के माध्यम से लगाये जाने वाले ये पौधा तेजी से विकसित होता है.
बेबी सिंगोनियम (Baby syngonium)
इसी के साथ बेबी सिंगोनियम पौधा भी घर में लगाने के लिए एक अच्छा इनडोर प्लांट है और इस पौधे को Arrowhead plant, Goosefoot plant भी कहा जाता है। जहाँ ये पौधा घर में हवा शुद्ध करता है और इस वजह से इसे easy care plant भी कहा जाता है. सिंगोनियम पौधे को किसी पुराने पौधे के 1 तना काटकर लगाया जा सकता है. इस पौधे की कटिंग को सीधे गमले में लगा नया पौधा उगा जाता है.
इस लिंक से ख़रीद सकते हैं ये पौधें – ombrepapillon.in
Also Read-घर के इस दिशा में लगाए मनी प्लांट, वरना सुख-समृद्धि हो जाएगी खत्म.