Money Plant Direction at Home in Hindi – घर में लक्ष्मी आए यानि कि पैसा आए इसके लिए लोग घर में मनी प्लांट लगाते हैं. मनी प्लांट को लेकर मान्यता है कि घर का मनी प्लांट जितना बड़ा होता है उतना ही पैसा उनके घर में होता है और मनी प्लांट नहीं बढ़ रहा या सूख रहा है तो इसका मतलब है कि पैसे कि कमी है. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को लेकर दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए और इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकरी देने जा रहे हैं कि मनी प्लांट को किस दिशा में रखना चाहिए.
Also Read- आपकी बालकनी की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे ये 10 पौधे.
जानिए क्या हैं मनी प्लांट के फायदे
जानकारी के अनुसार, घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे इसके लिए जहाँ घर में कई चीजें वास्तु के अनुसार रखी जाती है तो वहीं मनी प्लांट को रखने के दौरान दिशा का ध्यान रखना चहिए अगर आप इस बात का ध्यान रखते हैं तो घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और घर के लोगों की तरक्की और सुख-सुविधाओं में वृद्धि होती है.
इस दिशा में न रखें मनी प्लांट का पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मनी प्लांट का पौधा उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. कहा जाता है कि इस दिशा में मनी प्लांट का पौधा लगाने या रखने से इस पौधे का सकारात्मक असर नहीं होता है और इस वजह से इस दिशा में पौधा नहीं रखना चाहिए. इसी के साथ पश्चिम और पूर्व दिशा में भी मनी प्लांट का पौधा रखने से अच्छे परिणाम नहीं आते हैं.
इस दिशा में रखें मनी प्लांट का पौधा
वहीं मनी प्लांट का पौधा दक्षिण- पूर्व दिशा में रख सकते हैं. कहते हैं कि इस दिशा में मनी प्लांट रखना से शुभ मनाया गया है अगर आप इस दिशा में मनी प्लांट रखते हैं तो घर में सुख-सौभाग्य बढ़ाता है.
मनी प्लांट के पौधें को लेकर इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपको मनी प्लांट (Money Plant Direction at Home) के पौधें को लेकर शुभ परिणाम चाहिए तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मनी प्लांट का पौधा का मुहँ ऊपर की तरफ हो और इस पौधें का कोई भी पत्ता जमीन को न छुए. इसी के साथ पॉजिटिव परिणाम के लिए इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए कि मानी प्लांट के पास पड़े इसके सूख पत्तों का वहां से हटा दें साथ ही इस पौधें को साफ सफाई का ध्यान रखें और इसकी देखभाल भी करें क्योंकि अगर आप मनी प्लांट के पौधें की साफ सफाई और इसकी देखभाल नहीं करते हैं तो पौधा सूख सकता है और इस वजह से तरक्की नहीं होती है.