क्या पीरियड्स में पूजा कर सकते हैं?

0
1764
Pooja during Periods
Source- Google

Pooja during Periods in Hindi – पीरियड्स यानि की मासिक धर्म जब किसी महिला को इस दौर से गुजरना पड़ता है तब कहा जाता है कि जिस महिला को पीरियड्स हो रहे हो वो अपवित्र है जिसकी वजह से वो मंदिर में नहीं जा सकती है और पूजा नहीं कर सकती है लेकिन ऐसा नही है पीरियड के दौरान महिला पूजा कर सकती है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि महिला क्या पीरियड्स में पूजा कर सकते है और महिला बिना मंदिर जाए या घर में कैसे पूजा कर सकती है.

Also Read – घर से निकलते ही छींक मारने पर क्यों रुक जाते हैं लोग.

पीरियड्स में महिला क्यों नहीं कर सकती है पूजा 

जानकारी के अनुसार, हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है. ऐसे में पूजा के दौरान पहला नियम ये हैं कि पूजा के दौरान शरीर साफ होना चहिए साथ ही साफ वस्त्र पहनने चाहिए. वहीं महिलाओं को पीरियड्स के दौरान महिलाओं को पूजा-पाठ करने की मनाही होती है. इसके अलावा इन दिनों महिलाओं का मंदिर जाना भी वर्जित होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उस समय महिलाओं के शरीर में ऊर्जा का संचार अधिक होता है. ऐसा माना जाता है कि भगवान इस ऊर्जा को सेहन नहीं कर सकते हैं. पीरियड के दौरान अगर महिला तुलसी में जल डालती हैं, तो तुलसी सूख जाती है. उसी तरह भगवान भी इस ऊर्जा को सहन नहीं पाते हैं. इसी वजह से पीरियड्स के दौरान पूजा-पाठ वर्जित होती है.

पीरियड्स के दौरान महिला कैसे करें पूजा

पीरियड्स के दौरान महिलाओं को मानसिक रूप से पूजा करना चाहिए. वहीं अगर महिलाओं को व्रत के दौरान पीरियड शुरू हो जाते हैं तो ऐसी स्थिति में व्रत तो करना चाहिए लेकिन उस दौरान आप पूजा नहीं कर सकते हैं.  वहीं यह व्रत गिना नहीं जाता है.  ऐसे में आप किसी अन्य व्यक्ति से पूजा कराएं.  इस दौरान पूजा-पाठ के सामान को नहीं छूना चाहिए.  वहीं पीरियड्स के दौरान आप मन में मंत्रों का जाप कर सकती हैं.

Pooja during Periods

वहीँ एक रिपोर्ट के अनुसार, कहा जाता है कि पीरियड्स के 5वें दिन आप हेयर वॉश करके पूजा में शामिल हो सकती हैं.  कुछ महिलाओं के पीरियड्स 7 दिनों तक चलते हैं लेकिन जरूरी पूजा-पाठ में आप 5 दिन बाद पूजा कर सकती हैं.

पूजा के अलावा इन चीजों की भी है मनाही

पीरियड्स के दौरान महिलाओं को कई तरह के नियम का पालन करना पड़ता है. इस दौरान महिलाओं को आचार छूने के लिए मना किया जाता है.  ऐसा कहा जाता है इससे आचार खराब हो सकता हैं. वहीं कुछ जगह पर किचन में खाने बनाने को लेकर भी मना किया जाता है.

Also Read – Hindu Mandir: साल में 8 महीने गंगाजल में डूबा रहता हैं वाराणसी का यह मंदिर, जानें क्या है इसके पीछे का रहस्य. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here