Myths on Sneezing in Hindi – छींक जिसके आने पर कहा जाता है कि अगर कोई कही जा रहा हो और इस दौरान कोई शख्स छींक दें तो उस शख्स को बाहर जाने से रोक दिया जाता है. तो वहीं कई लोग ऐसा भी कहते हैं कि छींक मारना किसी भी काम को न करने का संकेत हैं. इसी के साथ ये भी कहा जाता है कि जब कोई छींक मारे तो उसके बाद उसे तुरन्त दूसरी छींक मार देनी चहिए क्योंकि एक छींक अच्छी नहीं होती है दो बार छींक मारना अच्छा संकेत होता है वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं घर से निकलते ही छींक मारने पर लोग क्यों रुक जाते हैं.
Also Read- उत्तराखंड के खैट पर्वत पर है परियों का निवास? जानिए इस जगह के दिलचस्प किस्से.
जानकारी के अनुसार, छींक का आना आम बात है क्योंकि नाक या श्वसन तंत्र में किसी अवांछित पदार्थ के आने से छींक आती है, जिससे नाक साफ हो जाती है. छींक आने का मतलब किसी संक्रामक रोग होने का संकेत हैं. लेकिन धारणा के अनुसार शुभ और अशुभ संकेत माना जाता है.
छींक को लेकर हैं कई सारी धारणाएं
प्राचीनकाल से लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, छींक को लेकर धारणाएं (Myths on Sneezing) हैं अवाश्यक काम के लिए जा रहे हों और कोई छींक दे तो वो कार्य में सफलता नहीं मिलती लेकिन ऐसा गलत है. इसी के साथ अच्छा काम करते समय छींक आ जाए तो अशुभ होता है लेकिन एक साथ दो छींक आ जाएं तो ये एक मंगल संकेत है. वहीं ज्योतिषशास्त्रियों की मान्यता के अनुसार, छींक का आना अशुभ नहीं शुभ होता है लेकिन वक्त का ध्यान अवश्य रखना चाहिए.
एक रिपोर्ट के अनुसार, छींक आपको धनवान या कंगाल भी बना सकती है अगर आपके दाएं हाथ की तरफ से कोई छींक मारे तो धन संबंधित समस्या शुरू हो सकती है. सोने से पूर्व और जागने के तुरंत बाद छींक की ध्वनि सुनना अशुभ होता है. कुछ नया खरीदते समय, नए घर में प्रवेश करते समय छींक आना अपशकुन का माना जाता है.इसी के साथ नए कपड़े पहनते वक्त छींक आ जाए तो ये संकेत है की आपकी अलमारी में और भी नए वस्त्र अपना स्थान बनाने की तैयारी में हैं.
छींक आने के ये हैं शुभ संकेत
Myths on Sneezing – वहीं शुभ संकते ये हैं कि रोगी को दवाई खाते समय छींक आ जाए तो वो जल्दी ही रोग मुक्त हो जाता है. भोजन ग्रहण करने के उपरांत छींक आ जाए तो स्वादिष्ट भोजन की प्राप्ति होती है. वहीं व्यापार शुरू करते समय छींक आ जाए तो शुभ माना जाता है. वहीं आपकी पीठ के पीछे से या बाईं ओर से कोई छींक मारे तो यह शुभता का संकेत देती है.
आपके सामने कोई छींक मारे तो समझ जाएं जल्द ही किसी के साथ आपकी लड़ाई होगी. इसी के साथ ये भी कहा जाता है कि अगर कोई घर से निकलते ही छींक आती है तो कहा जाता है कि जिस भी काम के लिए आप जा रहे हैं उस काम को करने में विघन आ जायेगा. लेकिन आपको बता दें, छींक आने का कारण जुकाम भी हो सकता है अगर आपको लगातार छींक आना शुरू हो गया तिह आपको जुकाम हो सकता है.