वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी छोटी छोटी आदतों के बारे में बताया गया है, जिससे हमारे घर में भारी नुकसान होता है. कहते है कि छोटी छोटी आदते ही इंसान को बना भी देती है, और बिगड़ भी सकती है. वैसे ही छोटी छोटी आदतों से ही वास्तु के अनुसार हमारे घर में नुकसान होते है. अगर हम उन आदतों को जान ले, और उन्हें बदल ले, तो हम हमारे घर में गलत आदतों से होने वाले नुकसान से बच सकते है. यह आदतें इतनी छोटी होती है, कि हमे याद तक नहीं रहता कई बार की ऐसा नहीं करना चाहिए, जैसे रात में झाड़ू लगाना, रात में नाख़ून काटना और नमक जमीन पर बिखरना जैसे छोटी छोटी आदतें हमारे घर में बड़ा नुकसान कर देती है.
दोस्तों, आईये आज हम आपको बतायेंगे कि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मेन गेट पर बैठने की आदत कैसे हमारे परिवार को कंगाल कर देती है, क्या होता है अगर हम हमारी छोटी छोटी आदतों को नहीं छोड़ेंगे तो ?
और पढ़ें : Vastu Tips: दक्षिण मुखी है घर तो इस दिशा में रखें पूजा घर
घर के मेन गेट पर बैठने की आदत
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मेन गेट पर नहीं बैठना चाहिए, क्यों कि यह अशुभ माना जाता है. कई लोग गर्मियों में ठंडी हवा के लिए या सर्दियों में धुप के लिए घर के मेन गेट पर बैठ जाते है. यह आदत हमारे हसते खेलते परिवार को कंगाल बना सकती है. कहते है है ऐसा करने से हम घर में लक्ष्मी के रस्ते में बैठ जाते है. और घर में परेशानियों का वास होता है. घर की सुख शांति चली जाती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मेन गेट पर बैठने से हम हमारे परिवार का भारी आर्थिक नुकसान करते है. ऐसा करने से हम घर में माँ लक्ष्मी के द्वार बंध कर देते है. हमे हमारे परिवार को कंगाली से बचाने के लिए ऐसा करने की आदत को बदल देना चाहिए.
घर के मेन गेट के सामने यह चीज़े रखना होता है अशुभ
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मेन गेट के सामने पानी का बहाव नहीं होना चाहिए, यह अशुभ माना जाता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मेन गेट के सामने कूड़े के ढेर भी नहीं होना चाहिए, यह घर में लक्ष्मी माँ को आने से रोकता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मेन गेट के सामने चबूतरा भी नहीं होना चाहिए, क्यों इससे मृत्यु का डर सताता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मेन गेट के सामने हमे कभी लोहे की किल भी नहीं ठोकनी चाहिए, इससे अपवित्र माना जाता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मेन गेट के सामने खम्बा होने से घर के ग्रह खराब हो जाते है, इससे अशुभ माना जाता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मेन गेट के सामने गड्डा नहीं होना चाहिए, क्यों अशुभ माना जाता है.
- घर के मेन गेट के बिलकुल सामने मंदिर का मुख्य द्वार भी नहीं होना चाहिए, उससे घर में परेशानियों का वास होता है.
और पढ़ें : सपने में पुराना घर देखने का क्या है असली मतलब ? जानिए यहां