हम सब सोते समय कुछ न कुछ सपने देखते है. कुछ सपने हमने सुभ याद रह जाते है, लेकिन कुछ सपनों को हम याद नहीं रख पाते. हम सोते समय सपनों में क्या देखते है… कब देखते है.. इस बात पर हमारा कोई जौर नहीं होता है. हम सबको तरह तरह के सपने आते है, कुछ सपनों को देख कर हम डर जाते है. तो कुछ सपनों को देख कर हम खुश हो जाते है. रात में नींद में देखे गए सपनों का सुबह हमारे स्वभाव पर असर पड़ता है, जैसे अच्छे सपने आते है तो हम सुबह खुश होते है, कुछ बुरा सपने में देख लेने की वजह से हम दुखी भी हो जाते है. लेकिन क्या आप जानते है कि सोते समय देखे गए सपनों को जो भी घटना हम देखते है या जो भी चीज़ हम देखते है उन सबका कुछ न कुछ मतलब होता है. हमारे पूर्वज कहते थे कि सपने में देखी गयी घटना हमारे भूतकाल, भविष्य और वर्तमान की घटना को प्रभावित करती है. सपनों के देखी गयी चीजों को हम शुभ अशुभ के तराजू में भी तौलते है. सपनों के समय से भी सपनों का मतलब बदल जाता है.
दोस्तों, आईये आज हम आपको बतायेंगे कि सोते समय देखे गए सपने का क्या मतलब होता है? अगर हम अपने सपने में अपना पुराना घर देख लेते है तो उसका क्या मतलब होता है?
और पढ़ें: सपने में घर में पानी देखने का क्या होता है असली मतलब ? यहां जानिए
सपने में पुराना घर देखना
हम सब सोते समय सपनों में बहुत अजीबो गरीब चीजें देखते है, कहा जाता है कि सपनों में देख्गी गयी हर चीज़ या हर घटना का अपना कुछ मतलब होता है. जिसका हमारे भूतकाल, भविष्य और वर्तमान जीवन पर प्रभाव पड़ता है. कुछ सपनों को शुभ माना जाता है तो कुछ को अशुभ, जैसे सपने में किसी की मौत को देखने का अर्थ उस व्यक्ति की लम्बी उम्र से लगते है. वहीं सपने में किसी की शादी होते हुए देख ले तो यह अशुभ संकेत माना जाता है.
आपने सपने में खुद को अपने पुराने घर में रहते हुए देखना शुभ माना जाता है. इसका मतबल होता है कि आप अपने रिश्तेदारों या पुराने दोस्तों से जल्दी मिलने वाले हो, जिसकी वजह से आपको फायदा हो सकता है. इसका मतबल होता है कि आप काफी लम्बे समय से अपने परिवार के साथ रहते आ रहे हो.
सपने में अपने पुराने घर को खराब हालत में देखना
अगर हम अपनों को कुछ भी देखते है तो उसको शुभ या अशुभ के तराजू में तौला जाता है यह सपने में हम हमारे पुराने घर को खराब हालत में देख लेते है तो इसे अशुभ माना जाता है. इसका मतबल है कि आप अपनी वर्तमान स्थिति से खुश नहीं है, आप कुछ करना कहते है लेकिन परिणाम से चिंतित है. आप अपनी वर्तमान स्थिति को बदलना चाहती है. आप ऐसा सपना आने पर कड़ी मेहनत करे, आपको कामयाबी मिलेगी. हम जो भी सपने देखते है, वह हमारे हाथ में नहीं होते है. हम बस उनको याद रख कर, उनसे अपने भविष्य, भूतकाल और वर्तमान की स्थिति का अनुमान लगा सकते है.
और पढ़ें: सपने में खुद को रोते देखने का क्या है असली मतलब ? जानिए यहां