हम सब सोते समय सपने देखते है. कुछ सपने हमने याद रहते है, तो कुछ सपने हम सुबह तक भूल जाते है. हमारे पूर्वजों का कहना है कि जो हम सपने देखते है, उनका कुछ न कुछ मतलब होता है. और उनका संबंध हमारे भविष्य, वर्तमान और भूतकाल की घटनाओं से भी है. हमारे सपने में देखी गयी हर घटना और चीज़ का अपना कुछ मतलब होता है. इसके साथ ही सपने किस समय देखा गया है, इस बात से भी सपने के मतलब में फर्क पड़ता है. जैसे कहा जाता है की सुबह देखा गया अपना पूरा होता है…. लेकिन कई बार हम सपनों में बहुत अजीबो गरीब चीज़े भी देखते है. कभी किसीको रोते हुए देखते है तो कभी खुद को रोते हुए देखते है.
दोस्तों, आईये आज हम आपको इन सपनों का मतलब समझाते है. खुद को सपने में सोता देखने से हमारे भविष्य की घटनाओ पर क्या असर पड़ता है. इन अजीबो गरीब सपनों का समय के साथ क्या तालुक्क है यह भी आज हम हमारे लेख के जरिये आपसे साझा करेंगे.
और पढ़ें : सपने में घर में पानी देखने का क्या होता है असली मतलब ? यहां जानिए
सपनों का मतलब
नींद की अवस्था में हम कई तरह के सपने देखते है. जिन्हें देखा कर कभी हम डर जाते है, तो कभी हम बहुत खुश हो जाते है. कई बार हमारे सपनों का असर सुबह हमारे व्यवहार में भी देखा जा सकता है. सपनों में जो घटना या चीजें हम देखते है, कभी कभी सुबह हमारा व्यवहार भी उसके मुताबिक ही होता है. अगर हम सपनों में कुछ बुरा देख लेते है तो सुबह हमारा व्यवहार चिडचिडा होता है. कुछ अच्छी घटना देखने से हमारा व्यवहार अच्छा होता है.
हम सब जानते है कि जो सपने हम नींद में देखते है, उन पर हमारा कोई जोर नहीं होता है. पूर्वजों के अनुसार हमारे सपने के मतलब पर समय का असर भी पड़ता है. जैसे कहा जाता है कि सुबह देखा गया सपना सच हो जाता है और इसके साथ ही ऐसा भी कहा जाता है कि अपने में किसी की मौत हो जाये तो उनकी आयु बढ़ जाती है. अलग अलग तरह के सपनों का अलग अलग मतलब निकाला जाता है.
सपने में खुद को रोते देखना
हमारे पूर्वजों के अनुसार अपने सपने में खुद को ही रोते देखने अच्छा माना जाता है, कहा जाता है कि खुद को सपने में रोते देखना का अर्थ होता है कि हमारे काम काज में कुछ फायदा होने वाला है. हमारे जवान में कुछ अच्छे बदलाव आयेंगे. वहीं इसके साथ अगर हम खुद को किसी के साथ रोते देखते है तो भी अच्छा माना जाता है, कहा जाता है कि आपके जीवन में कोई नया इंसान आने वाला है जो आपके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनेगा.
अगर आप अपने सपने में बच्चे को रोत देखते है तो यह अच्छा नहीं माना जाता. यह आपके निकट भविष्य में बुर प्रभाव डालता है. आपके काम काज और परिवारिक रिश्तों में मतभेद की ओर भी इशारा करता है.हम जो भी सपने देखते है उनका मतलब हम हमारे जीवन में हमारे भूतकाल, भविष्य और वर्तमान की घटनाओं से लगते है.
और पढ़ें : गणेश चतुर्थी 2023: भगवान गणेश को घर लाते समय इन बातों का रखें खास ध्यान