Trending

Tymal Mills on porn site: टायमल मिल्स ने पोर्न साइट पर खोला अकाउंट, क्रिकेट जगत में मची हलचल! लेकिन वजह है कुछ अलग ही

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 06 Aug 2025, 12:00 AM | Updated: 06 Aug 2025, 12:00 AM

Tymal Mills on porn site: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स इन दिनों क्रिकेट के बजाय अपनी एक अनोखी वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में यह खबर आई है कि मिल्स ने एक पोर्न साइट पर अपना अकाउंट बनाया है। सुनकर तो हर कोई चौंक गया, लेकिन जैसे-जैसे मामले की तह तक पहुंचा गया, पता चला कि इसका मकसद क्रिकेट फैंस से जुड़ना और अपनी जिंदगी की बातें शेयर करना है, ना कि कोई अश्लील सामग्री पोस्ट करना। आईए जानते हैं क्या यही पूरा मामला:

और पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक जीत, 6 रन से हराया इंग्लैंड को, मोहम्मद सिराज ने पलटा पूरा मैच

फैंस में खलबली, लेकिन सच्चाई कुछ और- Tymal Mills on porn site

टायमल मिल्स के इस फैसले को जानकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। कई लोग हैरान हुए तो कुछ ने उनकी बहादुरी और नए जमाने के नए तरीके को सराहा भी। खुद मिल्स ने बताया कि उन्हें पता है कि लोग इस साइट के बारे में क्या सोचते हैं, लेकिन उनका उद्देश्य बिल्कुल साफ है, वह यहां ग्लैमरस या अश्लील चीजें नहीं डालेंगे। यह उनके फैंस से जुड़ने का एक नया तरीका है, जिसमें वे अपनी क्रिकेट यात्रा और निजी जिंदगी के अनुभव साझा करना चाहते हैं।

32 साल के इस तेज गेंदबाज का मीडिया और कम्युनिकेशन में भी हमेशा से गहरा इंटरेस्ट रहा है। दरअसल, जब वे एसेक्स के लिए खेलना शुरू कर रहे थे, तब वे स्पोर्ट्स जर्नलिज्म की पढ़ाई भी कर रहे थे। इसलिए मीडिया से जुड़ी इस नई पहल को उनकी सोच का ही एक हिस्सा माना जा सकता है।

IPL में मिल्स का सफर

क्रिकेट के मैदान पर मिल्स ने आईपीएल में भी अपनी रफ्तार से कई बार सबका ध्यान खींचा है। 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 12 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो उस समय विदेशी खिलाड़ियों में से सबसे महंगा था। लेकिन चोटों और फॉर्म की उतार-चढ़ाव की वजह से उनका आईपीएल करियर ज्यादा लंबा नहीं चला। उस सीजन में उन्होंने सिर्फ 5 मैच खेले और 5 विकेट लिए।

फिर 2022 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा, जहां उन्होंने 5 मैचों में 6 विकेट लिए। इंग्लैंड की तरफ से भी वे 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में उनकी रफ्तार और स्विंग दोनों का कमाल क्रिकेट प्रेमियों को भाता रहा है।

विवाद या नया ट्रेंड?

जहां कुछ लोग टायमल मिल्स के इस फैसले को विवादित मान रहे हैं, वहीं कई फैंस इसे नए जमाने की डिजिटल रणनीति कह रहे हैं। सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की दुनिया में ऐसे कदम आम होते जा रहे हैं, जहां खिलाड़ी अपनी आवाज और पहचान सीधे फैंस तक पहुंचाना चाहते हैं। मिल्स का यह कदम भी उसी कड़ी में एक नया प्रयोग माना जा सकता है।

और पढ़ें: Veda Krishnamurthy Retirement: भारतीय महिला क्रिकेट स्टार वेदा कृष्णमूर्ति ने क्रिकेट से संन्यास लिया, टीम के लिए खेले 124 इंटरनेशनल मैच

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds