Top 5 Pakistani Drama: भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं ये पाकिस्तानी सीरियल

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 26 Jul 2023, 12:00 AM | Updated: 26 Jul 2023, 12:00 AM

Top 5 Pakistani drama to watch – भारत में छोटे परदे के कई शो हैं जिनका क्रेज कुछ इस कदर घर की महिलाओं पर है कि वो एक समय सोना, खाना छोड़ सकती है लेकिन सीरिअल देखना नहीं छोडती है और अगर इन महिलाओं से इस सीरिअल के बारे में पूछा जाए तो डिटेल में इस शो से जुडी जानकारी दे सकती है लेकिन भारत में पाकिस्तान के सीरियल को भी खास पसदं किया जा रहा है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको पाकिस्तान के 5 सबसे लोकप्रिय सीरियल के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read- ये हैं पाकिस्तानी सीरियल में काम करने वाले 7 फेमस एक्टर. 

तेरे बिन (Tere bin)

पाकिस्तान के लोकप्रिय सीरियल की लिस्ट में पहले सीरियल का नाम तेरे बिन है. इस सीरियल पाकिस्तानी एक्ट्रेस वहाज अली (मुर्तसिम) और युमना जैदी (मीरब) की ‘नफरत’ से भरी लव स्टोरी हैं और ये स्टोरी लोगों द्वारा खूब पसंद की गयी है और इस सीरियल जिओ सिनेमा ऐप पर देखा जा सकता है.

मुझे प्यार हुआ था (Mujhe Pyaar Hua Tha)

इस लिस्ट में अगला सीरियल का नाम मुझे प्यार हुआ था है. इस सीरियल में एक्टर वहाज अली ने (साद) और हानिया आमिर (माहीर) हैं इनके द्वारा निभाये जाने वाला किरदार दर्शकों को खूब पसंद किया जा रहा है और ये सीरियल भी इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.

Parizaad – Top 5 Pakistani drama to watch

अगले सीरियल का नाम परिजाद (Parizaad) है. जहाँ इस सीरियल में एक्टर अहमद अली अकबर की एक्टिग लोगों को खूब पसंद आई है तो वहीं इस सीरियल की कहानी डायलॉग्स, कविताएं, काफी बेहतरीन हैं और ये ही वजह है कि लोगों को ये सीरियल खूब पसंद आ रहा है.

मेरे हमसफर (Mere Humsafar)

वहीं अगला सीरियल का नाम मेरे हमसफर है. इस सीरियल में फरहान सईद और हानिया आमिर लीड रोल में है और इन दोनों एक्टर की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है और इन दोनों एक्टर की एक्टिंग की वजह से ये शो हिट साबित हुआ है.

कुछ अनकही (Kuch ANkahi)

इस लिस्ट में आखिरी सीरियल का नाम कुछ अनकही (Kuch ANkahi) सीरियल का है. इस सीरियल में सजल अली और बिलाल अब्बास खान हैं और ये दोनों ही एक्टर की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आ रहा है और अभी तक इस शो को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है.

Also Read- जानिए सड़क पर बिना कपड़ो के क्यों दौड़ पड़ी थी परवीन बॉबी? उन्हें किसने किया था पागल.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds