पाकिस्तान के 5 सबसे अमीर हिंदू, जो चला रहे हैं ‘पाक की अर्थव्यवस्था’

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 10 Aug 2023, 12:00 AM | Updated: 10 Aug 2023, 12:00 AM

Top 5 richest Hindu in Pakistan in Hindi – जब भारत का विभाजन हुआ और हमार देश दो टुकड़ों में बंट गया तो यह सिर्फ देश का नहीं, समुदायों का विभाजन था, सभ्यता का विभाजन था, सोच का विभाजन था…काफी बड़ी संख्या में इस्लाम को मानने वाले लोगों ने पाकिस्तान में पनाह ले ली. तो वहीं, दूसरी ओर तमाम हिंदू ऐसे थे, जिन्हें पाकिस्तान पर भरोसा था और इसी चक्कर में काफी हिंदू उसी क्षेत्र में रह गए और तमाम हिंदू यहां से विस्थापित होकर वहां पहुंच गए.

विभाजन के समय पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी करीब 19 फीसदी थी. 80 के दशक तक वहां हिंदुओं की आबाद 2 फीसदी से भी कम हो गई और अब मौजूदा समय में वहां हिंदुओं की आबादी कितनी है किसी को नहीं पता..पाकिस्तान की हालत जर्जर है…लोग खाने पीने के लिए लड़ रहे हैं लेकिन इस स्थिति में भी पाकिस्तान में तमाम ऐसे हिंदू हैं जो साल के अरबों कमा रहे हैं!

और पढ़ें: Rice Export Ban: भारत के चावल के भरोसे हैं ये 5 देश, अब मचा है हड़कंप

दीपक परवानी – Top 5 richest Hindu in Pakistan

हमारी इस लिस्ट के पहले अमीर हिंदू हैं दीपक परवानी. 1973 में पाकिस्तान के मीरपुर खास में इनका जन्म हुआ था. वह एक मशहूर फैशन डिजाइनर और एक्टर हैं. इसके अलावा उन्हें थिएटर करना भी पसंद है. दीपक परवानी पाकिस्तान के सिंधी समुदाय से आते हैं और उन्हें फैशन इंडस्ट्री में कई बड़े पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबित दीपक परवानी का नेटवर्थ 71 करोड़ रुपये (Deepak Narwani Net worth) के करीब है.

नवीन परवानी

पाकिस्तान में रहने वाले दूसरे सबसे अमीर हिंदू हैं नवीन परवानी. ये दीपक परवानी के चचेरे भाई हैं. 1971 में जन्में नवीन परवानी पाकिस्तान के मशहूर स्नूकर खिलाड़ी रह चुके हैं. 2006 में कतर के दोहा में हुए एशियाई खेलों में नवीन ने पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था. 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबिक इनका नेटवर्थ 60 करोड़ रुपये के करीब है.

संगीता 

हमारी इस लिस्ट के तीसरे सबसे अमीर हिंदू हैं संगीता. पाकिस्तान की कराची में जन्मी संगीता पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री और डायरेक्टर हैं. 1969 से ही वह इस क्षेत्र में काम कर रही हैं. पाकिस्तान में उन्हें परवीन रिजवी के नाम से जाना जाता है. उन्होंने निकाह, मुट्ठी भर चावल, ये अमन, नाम मेरा बदनाम जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. इनकी सलाना कमाई 39 करोड़ रुपये के आस पास है. वह मौजूदा समय में पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू महिला (Richest Hindu Woman Pakistan) हैं.

रीता –Top 5 richest Hindu in Pakistan

पाकिस्तान की चौथी सबसे अमीर हिंदू हैं रीता. 1981 में जन्मीं रीता पाकिस्तानी के कराची शहर की रहने वाली हैं. ये एक पॉलिटिशियन हैं और साल 2013 से 2018 तक पाकिस्तान के नेशनल असेंबली की सदस्य भी रही हैं. रीता पाकिस्तान की सबसे अमीर महिला राजनेता हैं. इनकी सलाना कमाई 30 करोड़ रुपये के आस पास है.

और पढ़ें: पाकिस्तान में खत्म हो गए सिख, आंकड़ें डराने वाले हैं?

खाटूमल जीवन

हमारी इस लिस्ट के पांचवे और अंतिम सबसे अमीर हिंदू शख्स हैं खाटूमल जीवन. वह पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी के सदस्य हैं और इसके अनुसूचित जाति हिंदू सीनेटर भी रह चुके हैं. उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के टिकट पर 1988 में सिंध से विधानसभा चुनाव भी जीता था. 1998 में पाकिस्तान में बनी नवाज सरकार में भी खाटूमल जीवन का नाम शामिल था. साल 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक खाटू जी का सलाना इनकम 15 करोड़ रुपये के आस पास है.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds