Trending

100 साल बाद फिर लगेगा ऐसा सूर्य ग्रहण, जानिए राशियों पर क्या पड़ेगा इसका असर

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 15 Apr 2023, 12:00 AM | Updated: 15 Apr 2023, 12:00 AM

Surya Grahan 2023: 20 अप्रैल को सूर्य ग्रहण लगने वाला है और ये सूर्य ग्रहण साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण होगा. 20 अप्रैल को वैशाख अमावस्या के दिन लगने वाला यह ग्रहण बहुत ही खास है क्योंकि इस ग्रहण (Surya Grahan 2023) पर 100 साल बाद अद्भूत संयोग बन रहा है और इस वजह से यह ग्रहण ज्योतिष ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण रहने वाला है. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस सूर्य ग्रहण से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं.

Also Read- वृंदावन से जुड़े इन रहस्यों के बारे में नहीं जानते होंगे आप…

भारत में नहीं नजर आयेगा ये सूर्य ग्रहण

Surya Grahan
Source – Google

20 अप्रैल को लगने वाला यह सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार, सुबह 07 बजकर 04 मिनट पर होगा जिसका दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर ये ग्रहण खत्म हो जायेगा. यह सूर्य ग्रहण 5 घंटे और 24 मिनट का होगा लेकिन यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. जहाँ ये सूर्य ग्रहण भारत में नजर नही आएगा वहीं इस वजह से भारत में सूतक काल मान्य नहीं है. इसके अलावा साल का पहला ग्रहण कंबोडिया, चीन, अमेरिका, सिंगापुर, थाईलैंड, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, ताइवान, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, दक्षिण हिंद महासागर और न्यूजीलैंड में दिखाई देगा.

100 साल बाद बनेगा ये खास संयोग

वैज्ञानिक दृष्टि के अनुसार, 20 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण को हाइब्रिड सूर्य ग्रहण (Hybrid Solar Eclipse 2023) कहते हैं. यह हाइब्रिड सूर्य ग्रहण का संयोग 100 सालों बाद बन रहा है. यह ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा से पृथ्वी की दूरी न ज्यादा अधिक हो और न ही ज्यादा कम हो. वहीं कहा जा रहा है कि यह सूर्य ग्रहण तीन रूपों में नजर आएगा.

तीन रूपों में नजर आएगा सूर्य ग्रहण

Surya Grahan
Source- Google

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार का यह सूर्य ग्रहण तीन अलग-अलग रूपों में नजर आएगा. यह ग्रहण आंशिक, पूर्ण और कुंडलाकार सूर्य ग्रहण होगा. सूर्य ग्रहण के दिन जब चंद्रमा सूर्य के छोटे हिस्से में आकर उसकी रोशनी को प्रभावित करेगा तो सूर्य ग्रहण का आंशिक रूप नजर आएगा. वहीं जब चंद्रमा सूर्य के बीचों-बीच आकर प्रकाश को रोक लेगा तो कुंडलाकार सूर्य ग्रहण नजर आएगा. इस ग्रहण में बीच में अंधेरा और चारों तरफ रिंग नजर आएगी. जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा एक सीध में होंगे तो पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखेगा. वहीं इस साल सूर्य ग्रहण पर बन रहा है ये अद्भूत संयोग 100 साल बाद नजर आएगा.

इन राशियों पर पडेगा इस सूर्य ग्रहण का असर  

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, 20 अप्रैल को लगने वाला ये सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा जिसके चलते यहां सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. लेकिन इस सूर्य ग्रहण का असर कुछ राशियों पर शुभ रहेगा और कुछ राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पडेगा. इस सूर्य ग्रहण का असर मेष राशि के जातकों पर होगा और इस राशि पर ही इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा. वहीं ये सूर्य ग्रहण वृष, मिथुन, धनु और मीन राशि वाले जातकों के लिए शुभ प्रभाव वाला माना जा रहा है,तो मेष राशि के साथ ही सिंह, कन्या, वृश्चिक और मकर राशि वाले जातकों के लिए उतार-चढ़ाव वाला साबित हो सकता है. इसी तरह सूर्य ग्रहण कर्क, तुला, कुंभ समेत सभी राशि के जातकों पर अपना कोई ना कोई प्रभाव छोड़ेगा.

Also Read- साईंबाबा भगवान नहीं, गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बनता…. बागेश्वर बाबा की टिप्पणी पर…

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds