ड्रग्स स्कैंडल में फंसे ये बॉलीवुड स्टार खा चुके हैं जेल की हवा

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 09 Dec 2023, 12:00 AM | Updated: 09 Dec 2023, 12:00 AM

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्ट्रार हैं जो अपनी एक्टिंग और फिल्मों की वजह से खूब चर्चा में रहते हैं लेकिन एक और चीज है जिसकी वजह से बॉलीवुड के कई स्टार चर्चा में रहे हैं और वो है ड्रग्‍स स्कैंडल. दरअसल, बॉलीवुड के कई स्टार ड्रग्‍स स्कैंडल के जल में फंस चुके हैं और इस वजह से उन्हें जेल कि हवा भी खानी पड़ी.

Also Read- कैंसर से जंग हार गये जूनियर महमूद, 67 साल की उम्र में हुआ निधन. 

मुमैथ खान

Mumaith Khan
Source- Google

ड्रग्‍स स्कैंडल में फंसने वाले स्टार की लिस्ट में पहला नाम मुमैथ खान का है जो  मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म का पॉपुलर आइटम सांग देख ले ‘आंखों में आखें जरा डालके’ आइटम सोंग में डांस करते हुए नजर आई थी. मुमैथ खान पर ड्रग्स का सेवन करने साथ ड्रग्स रैकेट से जुड़े होने का आरोप था. वहीं इस मामले की वजह से उन्हें ‘बिग बॉस’ के चलते शो से भी बाहर निकला गया था और उन्हें ईडी के सामने पेश होना पड़ा.

रणबीर कपूर

Ranbir Kapoor
Source- Google

इस लिस्ट में अगला नाम चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर का है. इस बात का जिक्र खुद रणबीर कपूर खुद कर चुके हैं. उनका कहना था कि जब वह स्कूल में थे तब वह ड्रग्स लेने लगे थे, जिसके चलते उन्‍हें इसकी लत लग गई थी. वहीं उन्‍होंने फिल्‍म रॉकस्‍टार के समय भी ड्रग्‍स ली थी.

ममता कुलकर्णी

Mamta Kulkarni
Source- Google

अगला नाम बॉलीवुड ऐक्ट्रेस ममता कुलकर्णी और उनके बॉयफ्रेंड विकी गोस्वामी का है. ये दोनों 2000 करोड़ रुपये ड्रग्स रैकिट केस में दोषी पाए गये थे. वहीँ जहाँ इस मामले में कोर्ट ने ममता को भगोड़ा घोषित करने के साथ ही उनकी संपत्तियों की कुर्की करने का आदेश दिया था. वहीँ अब मामले की वजह से वो भारत में न रहकर दुबई में रह रही हैं.

संजय दत्त

Sanjay Dutt
Source- Google

इसी के साथ अगला नाम कई सारे आपराधिक मामलों में फंस चुके संजय दत्त का है जो कई बार जेल जा चुके हैं तो वहीं वो 1982 में ड्रग्स स्कैंडल में फंसे. जहाँ इस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई तो वहीं करीब 5 महीने तक उन्हें जेल में भी रहना पड़ा.

राहुल महाजन

Rahul Mahajan
Source- Google

अगला नाम पूर्व यूनियन मिनिस्टर प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन का है. राहुल को 2006 में ड्रग्स की ओवरडोज के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. ड्रग्स लेने की बात राहुल ने खुद भी स्वीकार की थी. राहुल ने बताया था कि उन्होंने ड्रिंक्स के साथ कोकिन की ओवरडोज ले ली थी. इसके बाद पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार भी किया था.

अपूर्वा अग्निहोत्री

Apurva Agnihotri
Source- Google

वहीं आखिरी नाम लीवुड अभिनेता अपूर्वा अग्निहोत्री और उनकी पत्ती शिल्पा का है जो ड्रग्स मामले में फंस गयी थी और अपूर्वा को ड्रग्स लेने की लत लग चुकी है और इस वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा.

Also Read- जब शक्ति कपूर ने सलमान खान को दिखा दी उनकी औक़ात, इस वजह से शुरू हुआ था विवाद. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds