Trending

डायरेक्टर्स के प्यार में तबाह हो चुकी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 11 Jul 2023, 12:00 AM | Updated: 11 Jul 2023, 12:00 AM

प्यार और खुशबू छुपाये नहीं छुपती है क्योंकि खुशबू को जहाँ कैद नहीं किया जा सकता तो वहीं प्यार की चर्चा भी हो जाती है. बॉलीवुड में जहाँ कई एक्टर-एक्ट्रेस ने रील लाइफ के साथ रियल लाइफ में प्यार किया और इन लोगों के प्यार की खबर इंडस्ट्री में आग की तरह फैली तो वहीं कई एक्ट्रेस ऐसी भी रही जिनके प्यार के तार डायरेक्टर के साथ जुड़े. बॉलीवुड में कई एक्टर्स और डायरेक्टर की जोड़ी कामयाब रही तो वहीं कुछ एक्ट्रेस ऐसी रही जिन्होंने डायरेक्टर के प्यार में पड़कर अपना करीयर बर्बाद कर दिया.

Also Read-हेमा मालिनी से शादी करने से पहले धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी के बीच क्या हुई थी डील?.

वहीदा रहमान (Waheeda Rehman)

Waheeda Rehman
Source- Google

डायरेक्टर के प्यार में पड़ने वाली पहली एक्ट्रेस का नाम वहीदा रहमान का है. वहीदा रहमान हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर के प्यार में पड़ गयी थी. दरअसल, एक्ट्रेस वहीदा रहमान को शादीशुदा शुदा डायरेक्टर गुरु दत्त के प्यार हो गया था और इस प्यार के कारण उन्हें करियर काफी प्रभावित हुआ था. जिसकी वजह से वो एक समय के बाद परदे से गायब हो गयी.

दिव्या भारती (Divya Bharti)

divya bharti
Source- Google

दिव्या भारती जिसकी मौत रहस्य बन गयी वो भी एक समय में डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला के प्यार में थी और इस वजह से दिव्या तबाह हो गई थीं.

Divya Bharti and Sajid Nadiadwala
Sourec- Google

इस रिश्ते क दौरान उन्हें कई सारी परेशानी का सामना करना पड़ा और कुछ समय बाद उनकी रहस्मयी मौत हो गयी.

उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar)

इस लिस्ट में रंगीला मूवी में हॉट अवतार में नजर आने वाली एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का भी है. उर्मिला मातोंडकर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के साथ रिश्ते में थीं.

ram gopal verma and urmila
Source- Google

वहीं इस रिश्ते क दौरान उर्मिला का करीयर जो एक समय पर पीक पर था वो बर्बाद हो गया और इस वजह से वो इंडस्ट्री से गायब हो गयी.

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

अगला नाम एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का है. सुष्मिता को शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट प्यार के प्यार में पड़ गयी थी लेकिन जब वो प्यार में तब विक्रम भट्ट ने उनके ऊपर कई पाबंदियां लगा दी जिसकी वजह से कई बेहतरीन फिल्म उनके हाथ से चली गयी.

Sushmita Sen Vikram Bhatt
Source- Google 

वहीं इस वझ से उनका रिश्ता भी खराब हो गया और दोनों का ब्रेकअप हो गया.

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra)

इस लिस्ट में अगला नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का है. परिणीति डायरेक्टर मनीष शर्मा के प्यार में थी और इन दोनों का रिलेशनशिप चार साल तक चला.

Parineeti director Manish Sharma
Source- Google

वहीं इस रिलेशनशिप के दौरान मनीष ने परी कई सारे काम नहीं करने दिए जिसकी वजह से उन्हें बेहतरीन फिल्म नहीं मिल पाई और वो इंडस्ट्री से दूर हो गयी और बाद में इन दोनों का ब्रेकअप हो गया.

Also Read-जानिए सड़क पर बिना कपड़ो के क्यों दौड़ पड़ी थी परवीन बॉबी? उन्हें किसने किया था पागल. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds