Trending

CCTV फूटेज में हुआ खुलासा, साथ बैठे हत्यारों ने इस तरह की सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 05 Dec 2023, 12:00 AM | Updated: 05 Dec 2023, 12:00 AM

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई है. इस हत्या कांड में रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बराड़ का नाम सामने आ रहा है, अब इस हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि पहले हत्यारे आराम से बैठ कर बात कर रहे थे, बातचीत के दौरान पिस्तौल निकालकर गोलियां चलाना शुरू किया, और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को अंजाम दिया.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या जयपुर के श्याम नगर में स्थित उनके घर में की गई, जानकारी मिली है कि दो-तीन लोग स्कूटी पर आए, पूछा की… सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से मिलना है. फिर वह घर के अन्दर करीब 10 मिनट रहे फिर गोली की आवाज आई.

और पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ ED ने की बड़ी कारवाई, हरियाणा और राजस्थान के 13 जगहों पर की छापेमारी

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है, पहले हत्यारे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के साथ बैठ कर आराम से बात कर रहे थे, जिसके बाद एकदम से गोली चलानी शुरू कर दी, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर फरार हो गए. हत्यारों ने वहां मौजूद कुल तीन लोगों को गोली मार कर घायल किया. इस फायरिंग में सुखदेव सिंह को काफी गोलिया लगी. उन्हें तत्काल मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल में पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया और कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद उनके घर के बाहर एक बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गयी है.

Murder of Sukhdev Singh
Source- social media

हत्याकांड से जुडी जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, उसमे साफ दिख रहा है चार लोग बैठे है और एक व्यक्ति खड़ा है. पहले 10 मिनट सब आराम से बैठकर बात करे रहे थे उसके बाद बातचीत के दौरान सामने सामने बैठे लोगों ने पिस्तौल निकल कर फायरिंग शुरू की.गोली चला रहे दोनों लोगों ने सुखदेव सिंह के साथ वहां मौजूद बल्कि दो लोगों पर भी फायरिंग की. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है उनका निशाना मुख्यतौर पर सुखदेव सिंह ही था. इस हत्याकांड में एक दर्जन से भी अधिक गोलियां चली, जिनमे अधिकतर का निशाना सुखदेव सिंह था.

और पढ़ें : दिन में भिखारी बनकर रेकी और रात में चोरी, नोएडा में पकड़ा गया चोरों का गैंग

रोहित गोदारा ने ली हत्याकांड की जिम्मेदारी

Rohit Godara
Source- Google

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली है जो एक कुख्यात गैंग्स्टर है, भारत से फरार इस गैंगस्टर की जाँच NIA कर रही है.

रोहित गोदारा ने लिखा “सभी भाइयों को राम राम. मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बराड़, आज यह जो हत्या हुई है इसका पूरी जिम्मेदारी हम लेते हैं. ये हत्या हमने करवाई है. भाइयों में आपको बताना चाहता हूं कि ये हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग कर रहा था. उनको मजबूत करने का काम कर रहा था. रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखे, उनसे भी जल्द मुलाकात होगी.”

और पढ़ें : पकड़ौआ शादी के बाद दूल्हे ने किया दुल्हन को साथ रखने से किया इनकार… 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds