Trending

सारिका ठाकुर: ज़मीन से आसमान को छूने वाली एक्ट्रेस, जिसे जिंदगीभर नहीं मिला प्यार

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 01 May 2023, 12:00 AM | Updated: 01 May 2023, 12:00 AM

Shruti Haasan mother – भारतीय सिनेमा के महानायकों में से एक कमल हासन को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. एक बेहतर फिल्म निर्देशन, स्क्रीन राइटिंग, कोरियोग्राफर और सिंगर के नाम से मशहूर कमल हसन ने 1960 में मात्र चार साल की उम्र में  ‘कलत्तूर कन्नम्मा’ नामक फिल्म के जरिए सिनेमा जगत में कदम रखा और उसके बाद कई सारी फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों की वजह से उन्हें लोकप्रियता मिली और आज उनकी गिनती इंडस्ट्री के सफल लोगों में होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कमल हसन ने शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी शादी की थी और ये शादी खूब चर्चा में रही क्योंकि जिस एक्ट्रेस सारिका ठाकुर ने उनसे शादी की थी उनकी ज़िन्दगी शुरू से ही संघर्ष भरी रही पहले उनके पिता का साया उनके सिर से उठ गया उसके बाद पति के रूप में कमल हसन ने भी उनक साथ छोड़ दिया और बाद में उनकी बेटियों ने उनसे मुंह मोड़ लिया.

Also Read- बॉलीवुड का वो अभिनेता जिसके अन्दर था कॉमेडी का भूत और अमिताभ को कहते थे ‘खतरनाक शैतान’. 

जानिए कौन हैं सारिका ठाकुर ?

Sarika thakur story
Source- Google

एक्ट्रेस सारिका ठाकुर (Sarika Thakur) कमल हासन की पत्नी और टॉप एक्ट्रेस में से एक थी लेकिन सारिका की निजी जिंदगी काफी दुखों से भरी रही. दिल्ली में मिडिल क्लास फॅमिली में जन्मी एक्ट्रेस सारिका जब 5 साल की थीं तो उनके पिता उनके परिवार को छोड़कर कहीं चले गए. इसके बाद सारिका की मां ने परिवार की जिम्मेदारी उठाई और सारिका को 5 साल की उम्र में इंडस्ट्री में उतार दिया. सारिका ने पहली बार 1967 में आई फिल्म ‘मझली दीदी’ में छोटी बच्ची का किरदार निभाया. यहीं से सारिका का सफर शुरू हो गया.

इस तरह बनी टॉप एक्ट्रेस 

Shruti Haasan mother
source- Google

छोटी बच्ची का किरदार निभाने के बाद सारिका (Shruti Haasan mother story in Hindi) ने कई फिल्में कीं उन्होंने बॉलीवुड की रजिया सुल्तान, बड़े दिल वाले, कैसे कैसे लोग, नास्तिक और मैं कातिल हूं जैसी फिल्मों में काम करके अपना करीयर बनाया और 1977 में सारिका को आनंद महल नाम की फिल्म मिली और इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और ये सभी फिल्में हिट रहीं. वहीं साल 80 के दशक में सारिका फिल्मों में जानी मानी अभिनेत्री बन गईं थीं. सारिका ने शोहरत के साथ-साथ खूब कामयाबी भी हासिल की और इस दौरान उनकी दोस्ती कमल हसन से हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गयी.

शादीशुदा इंसान से हो गया प्यार

Sarika thakur and kamal hassan
Source- Google

कमल हासन की शादी-शुदा थे पर उनकी शादी-शुदा जिंदगी ठीक नहीं चला रही थी और इस वजह से कमल हासन और सारिका के बीच संबंध गहरे हो गए. 1988 में सारिका ने कमल हासन से शादी कर ली. शादी के बाद सारिका की 2 बेटियां श्रुति हासन और अक्षरा हासन हुईं लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई और दोनों ने साल 2002 में तलाक ले लिया. जिसके बाद सारिका का संघर्ष फिर से शुरू हो गया.

दोबारा शुरू हुआ सारिका का संघर्ष 

Shruti Haasan mother
Source- Google

कमल से तलाक लेने के बाद सारिका (Shruti Haasan Mother Story in Hindi) काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सारिका के पास महज 60 रुपये बचे थे और अगले दिन का खाने का भी इंतजाम ना था. एक इंटरव्यू में सारिका बताती हैं, ‘मैंने वही किया जो मेरे और मेरी मां के लिए ठीक था. तलाक के बाद जिंदगी और भी मुश्किल हो गई थी. मेरे पास महज 60 रुपये बचे थे और एक कार थी. इसके अलावा मेरे पास कुछ नहीं था. अगले दिन के खाने का इंतजाम नहीं था. वहीं उन्होने ये भी बताया कि मैंने अपने दोस्तों के घरो में नहाई  और कार में सोकर सड़क पर कई रातें बिताईं.’

इस वजह से कमल ने नहीं की सारिका की मदद 

Sarika thakur and kamal hasan family
Source- Google

वहीं कमल हासन से जब सिमी गिरेवाल ने अपने इंटरव्यू में इसको लेकर सवाल पूछा कि ऐसे समय में आपने सारिका की मदद क्यों नहीं की? इसके जवाब में कमल ने बताया, ‘एक बात तो यह है कि मुझे उसकी आर्थिक स्थिति का अंदाजा नहीं था. जब मेरी सारिका से दोस्ती हुई और हालात देखे तो मुझे सहानुभूति पैदा हुई. लेकिन सारिका को इससे नफृत थी. सारिका कभी भी किसी से मदद लेने में प्राउड फील नहीं करती थी. सारिका की इस बात से मुझे भी प्यार था.’

आखिरी बार इस फिल्म में नजर आई सारिका 

आपको बता दें, साल 2022 में आई फिल्म ऊंचाई (Unchai) में सारिका नजर आई. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, डैनी डेन्जोंगपा और बमन ईरानी समेत कई दिग्गज एक्टर्स थे और इसी फिल्म के दौरान  एक्ट्रेस सारिका ठाकुर (Sarika Thakur) खूब चर्चा में रही.

Also Read- कैसे गुजरात दंगा और 1971 इंडो-पाक जंग ने खत्म कर दी परवीन बाबी की मोहब्बत, विरासत में दी गंभीर बीमारी!. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds