अहमदाबाद टेस्ट में विराट जड़ेंगे ‘तिहरा शतक’ जानिए विराट कैसे बनायेंगे ये खास रिकॉर्ड?

By Reeta Tiwari | Posted on 6th Mar 2023 | स्पोर्ट्स
VIRAT KOHLI

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब अपने करियर में उस शिखर पर पहुंच चुके हैं, जहां वो जो भी मैच खेलते है उनके साथ रिकार्ड्स और माइलस्टोन का सिलसिला जुड़ा रहता है. अब फिर एक और खास  रिकॉर्ड उनके निशाने पर है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक बल्ले से ज्यादा सफल नहीं रहे विराट कोहली की निगाह अब अहमदाबाद में 9 मार्च से खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच पर है. इस टेस्ट मैच में जहां एकतरफ विराट बड़ी पारी खेलना चाहेंगे, वहीं एक खास 'तिहरा शतक' भी उनका इंतजार कर रहा है. हालांकि यह तिहरा शतक उनके बल्ले से नहीं बल्कि उनकी उस फील्डिंग में सामने आएगा, जो उनकी बल्लेबाजी की ही तरह पूरी दुनिया में मशहूर है.

कुछ इस तरह लगाएंगे तिहरा शतक

दरअसल विराट कोहली अहमदाबाद टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग में एक नया रिकॉर्ड बना सकते हैं. वे इस टेस्ट मैच में एक कैच पकड़ने के साथ ही दुनिया के उन चुनिंदा फील्डर्स में शुमार हो जाएंगे, जिनके नाम पर 300 से ज्यादा कैच इंटरनेशनल क्रिकेट में लपकने का रिकॉर्ड दर्ज है.

दरअसल बेहतरीन कैच लपकने के लिए मशहूर कोहली ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट, वनडे और टी20 में कुल मिलाकर 493 मैच खेले हैं. इन मैचों में कोहली 299  कैच लपक चुके हैं. ऐसे में अगर होने वाले चौथे टेस्ट में एक भी कात्च लपक लेते हैं है तो बत्टिंग में सही लेकिन कैचिंग डिपार्टमेंट में वो तिहरा शतक लगाने में कामयाब हो जाएंगे. 

ALSO READ: कुछ इस अंदाज़ में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने किए महाकाल दर्शन...

मौजूदा कोच हैं एकमात्र भारतीय खिलाड़ी

टीम इंडिया के मौजूदा चीफ कोच राहुल द्रविड़ भी अपने समय में दिग्गज खिलाड़ी रह चुके हैं. जो एक लौते भारतीय हैं जिनके नाम 300 से ज्यादा कैच का रिकॉर्ड है. खासतौर पर स्लिप में उनकी फील्डिंग का जवाब नहीं था. उन्होंने अपने 509 इंटरनेशनल मैच के करियर में कुल 334 कैच पकड़े थे. वह भारत के लिए 300 से ज्यादा कैच लपकने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं. अब विराट कोहली उनके साथ इस एलीट क्लब में आने वाले महज दूसरे भारतीय बनेंगे.

ALSO READ: भारत को कैसे भी करके जीतना होगा चौथा टेस्ट, वो भी हारे तो करना होगा न्यूज़ीलैण्ड- श्रीलंका सीरीज का इंतजार..

6 ही फील्डर ने लपके हैं 300+ कैच, एक के नाम पर 400+

इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 से ज्यादा कैच लपकने का कारनामा करना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात है. कितना बड़ा है,  इसका अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि दुनिया में महज 6 फील्डर ही 300 से ज्यादा कैच लपक पाए हैं. इनमें भी एक ही फील्डर ने 400 से ज्यादा कैच अपने करियर के दौरान लपके थे.

300 से ज्यादा कैच लपकने वाले क्रिकेटर में श्रीलंका के माहेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने 652 मैच में 440 कैच, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (Rickey Ponting) ने 560 मैच में 364 कैच, न्यूजीलैंड के रॉस टेलर (Ross Taylor) ने 450 मैच में 351 कैच, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) ने 519 मैच में 338 कैच, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने 509 मैच में 334 कैच और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (stephen fleming) ने 396 मैच में 306 कैच लपके थे. 

ALSO READ: ‘दो बार ICC ट्राफी के फाइनल में पहुंचे, फिर भी कहा फेल कप्तान…, RCB पॉडकास्ट में छलका विराट का दर्द

स्मिथ -रूट से रखते हैं 36 का आंकड़ा 

विराट कोहली के बाद मौजूदा इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 कैच के क्लब में शामिल होने के दावेदार पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) हैं, लेकिन इन दोनों और कोहली के बीच का फासला बहुत ज्यादा है. स्मिथ ने 297 मैच में 271 कैच लपके हैं, जबकि रूट ने 319 मैच में 267 कैच अब तक पकड़े हैं.

Reeta Tiwari
Reeta Tiwari
रीटा एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रीटा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रीटा नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.