जानिए क्या है इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए नियम
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक बड़ा फैसला लिया है और ये फैसला क्रिकेट में कुछ नए नियम लागू करने को लेकर है. दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत से पहले 1 अक्टूबर 2022 से क्रिकेट में कुछ नए नियम लागू करने की घोषणा करी है और अब सौरव गांगुली की अगुवाई वाली पुरुष क्रिकेट समिति की सिफारिशों की पुष्टि के बाद नियमों में बदलाव कर दिए गए हैं.
कैच आउट होने पर ये खिलाड़ी करेगा बल्लेबाजी
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए नियमों के अनुसार, अब स्ट्राइक बदलने पर नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा. दरअसल, कैच आउट होने पर बल्लेबाज नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज को क्रॉस कर लेता था. तो इस स्थिति में नया बल्लेबाज नॉन स्ट्राइक एंड पर आता था, लेकिन अब नया खिलाडी बल्लेबाजी करेगा.
गेंद को पॉलिश करने पर लगा बैन
पहले गेंदबाज गेंद पर थूक लगाकर उसको पॉलिश करता था लेकिन साल 2020 में कोरोना की वजह से गेंद को पॉलिश करने पर रोक लगा दी गयी. वहीं अब इस नियम पर स्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिसके बाद गेंदबाज अब गेंद पर थूक नहीं लगा पाएगा.
मैच के लिए 2 मिनट में करनी होगी तैयारी
मैच में स्ट्राइक पर आने वाले बल्लेबाज को 2 मिनट में तैयार होना पड़ेगा फिर वो टेस्ट मैच हो या वनडे मैच. वहीं टी20 फॉर्मेट में ये समय 90 सेकेंड्स का ही होगा. इससे पहले एक टेस्ट और वनडे मैचों में ये समय 3 मिनट का होता था
गलत तरीके के मूवमेंट पर होगी सजा
फील्डिंग के दौरान खिलाडी जानबूझकर गलत तरीके का मूवमेंट करता है तो बल्लेबाज को पांच रन पेनल्टी के रूप में दिए जाएंगे. इससे पहले इस गेंद को डेड बॉल करार दिया जाता है और बल्लेबाज के शॉट के कैंसिल कर दिया जाता था.
पिच पर बल्लेबाजी वाला नियम
मैच के दौरान अगर कोई गेंद अगर पिच से दूर गिरती है, तो बल्लेबाज को पिच पर ही रहना होगा. वहीं बल्लेबाज पिच के बाहर जाता है तो अंपायर उसे डेड बॉल दे देगा. अगर बल्लेबाज पिच छोड़कर शॉट खेलता है तो उसे बॉल दिया जाएगा.
स्लो ओवर रेट का नियम
2022 टी20 फॉर्मेट में जनवरी स्लो ओवर रेट का नियम लागू किया गया था और इस नियम के तहत स्लो ओवर रेट के तहत टीम पर जुर्माना लगाया जाता था. वहीं अब ये नियम वनडे में भी लागू होगा.
आने वाले समय में भी होंगे कुछ अन्य बदलाव
• जनवरी 2022 में T20I क्रिकेट में लाए गए पेनेल्टी नियम को अब वनडे मैचों में भी लागू किया जाएगा।
• फील्डिंग साइड को तय समय सीमा के अंदर अपने ओवर पूरे करने होंगे।
• 30 यार्ड सर्कल में एक अतिरिक्त खिलाड़ी रखना होगा यानि आखिरी ओवरों में 30 यार्ड सर्कल में 4 की जगह 5 खिलाड़ियों को रखना होता है।