
नोएडा बेस्ड स्टार्टअप कंपनी जेमोपाई (Gemopai) ने आज भारत में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर राइडर सुपरमैक्स (Ryder SuperMax) को लॉन्च किया है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के लो स्पीड वाले स्कूटर राइडर का एडवांस्ड वर्जन है. इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म और लाइव ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.जिससे गाड़ी के गायब होने और लाइव अपडेट का पता लगानें में अस्सानी होगी. राइडर सुपरमैक्स 6 कलर ऑप्शन जैजी नियॉन, इलेक्ट्रिक ब्लू, ब्लेजिंग रेड, स्पार्कलिंग व्हाइट, ग्रेफाइट ग्रे और फ्लोरेसेंट यलो के साथ आती है.
एडवांस्ड फीचर से भरपूर राइडर सुपरमैक्स को कंपनी ने 79,999 रुपए के इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया है. खरीद की इच्छा रखने वाले इस ई-स्कूटर को कंपनी की ऑफिशियल पर सिर्फ 2,999 रुपए देकर बुक कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि स्कूटर की बिक्री कंपनी के शोरूम पर 10 मार्च 2023 से शुरू हो जाएगी.
इलेक्ट्रिक स्कूटर में BLDC हब मोटर दी गई है जो अधिकतम 2.7 KW की पावर जनरेट करती है. इसकी टॉप स्पीड 60kmph है. राइडर सुपरमैक्स में 1.8kW पोर्टेबल बैटरी पैक और चार्जर दिया गया है. यह दोनों AIS-156 के अनुरूप हैं. एक बार फुल चार्ज करने पर स्कूटर 100 किलोमीटर तक की रेंज देती है.
यहां क्लिक करें- https://gemopai.com/
स्कूटर को ब्रांड के ऐप जेमोपाई कनेक्ट से स्मार्टफोन से कनेक्ट करके इसके फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है , जो राइडर को स्कूटर से लगातार जोड़े रखता है. ये ऐप स्कूटर की बैटरी, स्पीड अलर्ट, सर्विस रिमाइंडर्स और दूसरे अपडेट रियल-टाइम मॉनिटरिंग कर देता रहेगा. स्कूटर में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.
ALSO READ: Auto Expo 2023 क्यों है खास, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के साथ-साथ ये चीजें भी आएंगी नजर
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 रंगों के साथ मार्किट में उतरा है जोकि, एलेक्ट्रिच्क ब्लू, जैजी नियान, ग्रेफाइट ग्रे, ब्लेज्रिंग रेड, स्पर्क्लिंग वाइट, फ्लोरेंस येलो.
ALSO READ; Landcruiser 300 की हुई पहली डिलीवर, जानिए क्या है इस कार की खासियत
जेमोपाई के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक अमित राज सिंह ने कहा कि हम राइडर सुपरमैक्स को लॉन्च करके काफी खुश हैं और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को लेटेस्ट टेकनीक और बेहतरीन राइडिंग क्वालिटी देने में सक्षम है. यह नया स्कूटर मार्च 2023 के दूसरे सप्ताह से उनके सभी डीलरशिप्स पर उपलब्ध रहेगा.
No comments found. Be a first comment here!