Swiggy यूजर्स को बड़ा झटका: कंपनी ने बंद की अपनी ये खास सर्विस, अब नहीं कर पाएंगे ऑर्डर!

Swiggy यूजर्स को बड़ा झटका: कंपनी ने बंद की अपनी ये खास सर्विस, अब नहीं कर पाएंगे ऑर्डर!

Swiggy ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिससे लोगों की रोजमर्रा जिंदगी में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। खासतौर से Swiggy  के रेगुलर कस्टमर के लिए। स्विगी ने अपनी सुपर डेली सर्विस को बंद करने का ऐलान कर दिया है। इस ऑनलाइन सर्विस को स्विगी ने कुल 5 शहरों में बंद करने की घोषणा की। जिसके बाद ग्रोसरी शॉपिंग करने वाले डेली कस्टमर को बड़ा झटका लग सकता है।

Swiggy ने बंद की ये सर्विस 

गुरुवार से दिल्ली-एनसीआर, पुणे, चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद में डेली सुपर सर्विस की सुविधा नहीं मिलेगी। इसके अलावा जो भी ऑर्डर दिए गए है केवल उन्हीं ऑर्डरों की डिलीवरी 12 मई तक की जाएगी। वहीं 10 मई से नए ऑर्डर लेने की प्रक्रिया भी बंद हो चुकी है। साथ ही जिन ग्राहकों के पैसे वॉलेट में बचे है उन्हें 5-7 दिनों में रिफंड कर उनके खातों में डाल दिया जाएगा।

गौरतलब है कि स्विगी अपनी डेली सुपर सर्विस में रेगुलर सर्विस देती थी, जिसमें दूध से लेकर रोजमर्रा के सभी ग्रॉसरी के सामान ऑर्डर किए जाते थे। इसके लिए स्विगी का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है, जिसके बाद ऑर्डर के सभी सामान कस्टमर कार्ट में डाले जा सकते है। और हर सुबह वो सामान डिलीवर होकर मिल जाता है।  

जानें कंपनी ने क्यों लिया ये फैसला?

बता दें कि स्विगी ने सुपर डेली सर्विस को बंद करने का ऐलान ख़ासा मुनाफ़ा ना होने की वजह से किया है। स्विगी ने ग्रोसरी सर्विस यानि कि डेली सुपर सर्विस को बंद करने की मुख्य वजह दिन-प्रतिदिन घाटे में जाने को बताया। कंपनी का कहना है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में लागत और नुकसान को कम रखने पर ध्यान दे रही हैं। कंपनी अभी मुनाफ़े में नहीं आई है। हालांकि कंपनी की तरफ से ये भी बताया गया कि वो अपनी सुपर डेली सर्विस बेंगलुरु में जारी रखेगा और वहां अपनी सर्विस बढ़ाने की कोशिश भी करेगा। वहीं स्विगी की फूड डिलीवरी सर्विस की बात करें तो वो पहले की ही तरह जारी रहेगी, उसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here