बेगूसराय गोलीकांड मौत का नंगा नाच
- बेगूसराय गोलीकांड को लेकर सरकार की हो रही फजीहत
- पुलिस के हाथ नहीं लगा कुछ, ADG ने संभाला मोर्चा
- तो क्या बिहार में जंगलराज की वापसी हो गई है ?
बिहार में एक तरफ जहां राजनीतिक गहमा-गहमी है वहीं दूसरी तरफ सुशासन बाबू (नीतीश कुमार) के सुशासन की अपराधियों ने धज्जियां उड़ा रखी है। बिहार के बेगूसराय में मंगलवार 13 सितम्बर की शाम 6 बजे NH-28 पर दो बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। 30 किलोमीटर तक बाइक सवारों ने लगातार गोलियां चलाई है। जिसकी वजह से 1 व्यक्ति की मौत और 11 लोग घायल हो गए। मृत वयक्ति की पहचान पंचायत समिति सदस्य अमित कुमार के रूप में हुई है। वहीं एक प्राइवेट फाइनेंस कर्मचारी सहित 10 लोग घायल हो गए , जिनमे से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Also read- महिला ने निकाली दराती और काट डाले अपने जिस्म के कपड़े…यहां पढ़े क्या है पूरा मामला….
47 मिनट तक खेला गया ये खूनी खेल…
बिहार में आए दिन ऐसी आपराधिक घटनाएं होते रहती हैं पर इस तरह पागलों की तरह राष्ट्रिय हाईवे पर गोली चलाना देश का पहला ऐसा मामला बन गया है। इन दोनों साइको शूटरों ने बीच सड़क पर करीब 47 मिनट तक यह खूनी खेल खेला। इस बीच इन दोनों अपराधियों के सामने जो आया वो उसे गोली मारते चले गए। इन दोनों अपराधियों ने 30 किलोमीटर के दायरे में लगातार गोली चलाकर भय का माहौल पैदा कर दिया। सड़क पर लगे कैमरे में उन दोनों अपराधियों की पूरी करतूत कैद हो गई है जिसमें दोनों बेधड़क राह चलते लोगों को गोली मार कर, पटना की ओर भाग निकले।
पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन…
घटना को लेकर भाजपा ने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “यह ना केवल बिहार में बल्कि पूरे देश में अपनी तरह की पहली घटना है, जब मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने आम लोगों पर 30 किलोमीटर तक फायरिंग की और पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाई। बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से अपराध पर बिल्कुल अनियंत्रित हो गई है।
Also read- कहीं हुई बेवफ़ाई, कहीं कारण बना बाप बेटी का रिश्ता मक़सद एक, सिर्फ और सिर्फ हत्या….