देश की मशहूर कैब सर्विस देने वाली कंपनी Ola के इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर पिछले कई महीनों से चर्चाओं में बने हुए हैं। अगस्त महीनों में इस स्कूटर को लॉन्च किया गया था। जिसके बाद से ही लोगों में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। अगर आप भी उन लोगों की लिस्ट में शामिल है, जो ओला स्कूटर का सड़कों पर चलने का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर आई है।
15 दिसंबर से शुरू होगी होम डिलीवरी
दरअसल, ये इंतेजार अब बहुत जल्द ही खत्म होने जा रहा है। 15 दिसंबर से इस स्कूटर की होम डिलीवरी शुरू होने जा रही है। Ola Electric के सह-संस्थापक और सीईओ Bhavish Aggarwal ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर से स्कूटर की डिलीवरी शुरू होने जा रही है। साथ ही साथ Ola Electric ने प्रोडेक्शन में भी तेजी लाई गई।
बता दें कि कंपनी ने ओला स्कूटर की ब्रिकी के लिए कंपनी ने ई-कॉमर्स के मॉडल को अपनाया। अपने कारखानों से कंपनी इसे सीधा लोगों के घरों तक पहुंचाएगी। कंपनी के सर्विस बॉय सीधा लोगों के घरों तक जाएंगे और स्कूटर डिलीवर करेंगे।
वैसे तो इस स्कूटर की डिलीवरी अक्टूबर-नवंबर में ही शुरू होनी थी, लेकिन चिप की कमी के चलते इसमें देरी हो गई। Ola ने उन लोगों के लिए टेस्ट राइड्स भी शुरू कर दी, जिन्होंने 499 रुपये देकर स्कूटर बुक किया था।
कीमत और खासियत जानिए…
ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric) को इस साल 15 अगस्त में लॉन्च किया था। जिसके बाद से ही स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी गई। जानकारी के मुताबिक 10 लाख से भी अधिक बुकिंग अब तक इस स्कूटर की हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Ola S1 की कीमत 99,999 होगी, जबकि Ola S1 Pro 1,29,999 रुपये है। इसपर आपको स्टेट और FAME सब्सिडी मिल जाएगी, जिसके बाद कीमत कम हो जाती है।
स्कूटर को 10 कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा, जिसमें पिंक, ब्लू, येलो,व्हाइट और ब्लैक जैसे कलर शामिल होंगे। इस स्कूटर में ऐसी कई खास बातें है, जो लोगों ये काफी पसंद आ रहा है। कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की 115 Kmph होगी, जबकि बैटरी रेंज 181 किलोमीटर तक की है। स्कूटर बेहतरीन लुक और सभी लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगा।