2023 के बजट में वित्तमंत्री ने किस सेक्टर के लिए करी क्या घोषणा
1 फरवरी को देश की मोदी सरकार में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में देश का आम बजट पेश किया. वहीं इस बजट के दौरान वित्तमंत्री ने कई सारी घोषणा करी. वहीं इस इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि इस वित्तमंत्री ने किस सेक्टर के लिए क्या घोषणा करी है.
Also Read- Budget 2023: वित्तमंत्री ने सीनियर सिटीजन और महिलाओं के लिए करी ये बड़ी घोषणा, जानिए.
मिडिल क्लास को दी टैक्स में छूट
वित्त मंत्री द्वारा मिडिल क्लास (middle class) के लिए की गयी घोषणा के अनुसार, 7 लाख तक की सालाना कमाई करने वालों को अब कोई टैक्स नहीं देना होगा, लेकिन ये सुविधा सिर्फ उनके लिए ही है जो नया टैक्स सिस्टम (New Tax Sysyem) चुनते हैं. वहीं इस घोषणा के अनुसार, वित्तमंत्री ने आयकर छूट की सीमा बढ़ाते हुए 7 लाख कर दी है. 7 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। 9 लाख रुपए सालाना आय वालों को सिर्फ 45000 का टैक्स देना होगा. 15.5 लाख की सैलरी पाने वालों को 52,500 रुपए का फायदा होगा। वित्तमंत्री ने कहा कि 12 से 15 लाख की आय करने वालों को 20 प्रतिशत का टैक्स देना होगा. वहीं पुराने टैक्स सिस्टम के तहत अब भी टैक्स छूट की लिमिट 5 लाख रुपए पर ही बनी हुई है..
रेलवे के बजट में हुआ इजाफा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे को कहा कि 2023-24 के आम बजट में रेलवे के लिये पूंजीगत परिव्यय को बढ़ा कर 2.40 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है जो अब तक का सर्वाधिक है. रेलवे को 2013-14 में जो राशि आवंटित की गयी थी, मौजूदा राशि उससे नौगुना अधिक है.
स्टार्टअप पर दिया जोर
इसी के साथ वित्तमंत्री ने कहा है कि सरकार ने बुधवार को स्टार्टअप को मार्च, 2024 तक आयकर लाभ देने का प्रस्ताव दिया. इसके साथ ही ये भी कहा कि सरकार स्टार्टअप के लिए नुकसान को आगे बढ़ाने के लाभ को 10 साल तक बढ़ाने का प्रस्ताव करती है.
रक्षा बजट में की गयी बढ़ोतरी
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि देश का रक्षा बजट 5.93 लाख करोड़ होगा. यह बीते साल के बजट से करीब 5.67 प्रतिशत ज्यादा है.
महिलाओं के लिए नयी योजना करी लॉन्च
वहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के ऐलान किया है कि महिलाओं के लिए एक स्पेशल स्कीम भी लाने की अनाउंसमेंट कर दी है. इस स्कीम का नाम है- महिला सम्मान बचत पत्र योजना. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा.
राज्यों को दी बड़ी राहत
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि केंद्र राज्य सरकारों को 50 साल का ब्याज मुक्त कर्ज एक और साल तक जारी रखेगा. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का बढ़ा हुआ पूंजीगत खर्च सकल घरेलू उत्पाद का 3.3 प्रतिशत है.
किसानों के करी बड़ी घोषणा
वहीं वित्त मंत्री ने पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान केंद्रित करते हुए अगले वित्त वर्ष के लिए कृषि ऋण लक्ष्य को 11 प्रतिशत बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये करने की घोषणा करी. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार 2,200 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ उच्च मूल्य वाली बागवानी फसलों के लिए रोग मुक्त, गुणवत्ता रोपण सामग्री की उपलब्धता को बढ़ावा देने के लिए ‘आत्मनिर्भर स्वच्छ पौध कार्यक्रम’ शुरू करेगी.
बुनियादी ढांचे पर सरकार ने दिया जोर
वित्तवर्ष 2023-24 के बजट में बुनियादी ढांचा विकास पर पूंजीगत व्यय 33 प्रतिशत बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की घोषणा की गई है. यह GDP का 3.3 प्रतिशत है.
कितना होगा राजकोषीय घाटा
वहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि राजकोषीय घाटे को वित्त वर्ष 2025-26 तक कम करके 4.5 प्रतिशत से नीचे लाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि बजट में अगले वित्त वर्ष के लिए कर प्राप्तियों को 23.3 लाख करोड़ रुपये पर रखा गया है.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए हुई ये घोषणा
वित्तमंत्री ने घोषणा करते हुए जानकारी दी कि सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट में निवेश की लिमिट को पहले के मुकाबले बढ़ाकर दोगुना कर दिया है. यानी ऐसे लोग अब 4.5 लाख की जगह मैक्सिमम 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकेंगे.