टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (SpaceX CEO Elon Musk) साल 2021 से दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने हुए हैं और अब उनकी दौलत 700 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर चुकी है। शुक्रवार देर रात एक महत्वपूर्ण कोर्ट फैसले के बाद मस्क की नेटवर्थ बढ़कर लगभग 749 बिलियन डॉलर हो गई। यह बड़ी जीत डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण संभव हुई, जिसने मस्क के 139 बिलियन डॉलर के टेस्ला स्टॉक ऑप्शन को बहाल कर दिया।
क्या था मामला? (SpaceX CEO Elon Musk)
मामला 2018 का है, जब टेस्ला ने मस्क को कंपनी को नए मुकाम पर ले जाने के लिए 55 अरब डॉलर का सैलेरी पैकेज दिया था। ये पैकेज कंपनी के बड़े लक्ष्य पूरे होने पर मिलने वाला था। उस समय टेस्ला का मार्केट कैप केवल 50 से 75 अरब डॉलर के करीब था और कंपनी को इलेक्ट्रिक कार प्रोडक्शन में भारी निवेश करना पड़ रहा था।
जैसे-जैसे टेस्ला ने प्रोडक्शन बढ़ाया और मार्केट वैल्यू बढ़ा, मस्क ने तय लक्ष्यों को पूरा कर लिया और वे अपने सैलेरी पैकेज के हकदार बन गए। लेकिन जनवरी 2024 में टेस्ला के एक शेयरहोल्डर ने इस पैकेज को निचली अदालत में चुनौती दी। कोर्ट ने पैकेज को रद्द कर दिया और कहा कि इसे गलत तरीके से तय किया गया था।
मस्क ने इस फैसले के बाद टेस्ला को डेलावेयर से टेक्सास में रजिस्ट्रेशन करने का निर्णय लिया, जिससे मामला डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलट दिया और पैकेज को फिर से बहाल कर दिया। कोर्ट ने फैसले में कई प्रक्रियात्मक गलतियों का भी जिक्र किया।
एलन मस्क की दौलत और SpaceX
इस हफ्ते की शुरुआत में मस्क की नेटवर्थ 600 बिलियन डॉलर से ऊपर चली गई थी। यह स्पेसएक्स के संभावित आईपीओ की खबरों और टेस्ला के शेयरहोल्डर्स द्वारा नवंबर में 1 ट्रिलियन डॉलर के पे पैकेज को मंजूरी देने के बाद हुआ। यह पैकेज मस्क को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के क्षेत्र में अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए दिया गया था और यह इतिहास का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट पे पैकेज है।
फोर्ब्स के मुताबिक, मस्क की दौलत अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, लैरी पेज, से लगभग 500 बिलियन डॉलर ज्यादा है। यह आंकड़ा उनके व्यवसायिक विजन और लगातार बढ़ती कंपनियों के शेयर वैल्यू के कारण संभव हुआ है।
भविष्य की राह
एलन मस्क के लिए यह केवल दौलत की बढ़ोतरी नहीं है, बल्कि उनकी व्यवसायिक और तकनीकी महत्वाकांक्षा का भी संकेत है। टेस्ला और स्पेसएक्स के माध्यम से वे इलेक्ट्रिक वाहन, अंतरिक्ष यात्रा, एआई और रोबोटिक्स में नए मानक स्थापित कर रहे हैं। डेलावेयर कोर्ट का यह फैसला उन्हें उनके स्टॉक ऑप्शन और सैलरी पैकेज के मामले में सही मान्यता देने वाला कदम साबित हुआ।
इस तरह, एलन मस्क अब इतिहास में पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं, जिनका नेटवर्थ 700 बिलियन डॉलर से ऊपर पहुंच गया है और जिन्होंने कॉर्पोरेट दुनिया में अपनी अमीरी और महत्वाकांक्षा के नए रिकॉर्ड बनाए हैं।
और पढ़ें: Mexico Tariff War: अमेरिका के बाद अब मेक्सिको की बारी, भारत-चीन समेत एशियाई देशों पर लगाया 50% टैरिफ














