Trending

Skoda Kylaq: भारतीय बाजार में लॉन्च हुई नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी, जानें कीमत

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 03 Dec 2024, 12:00 AM | Updated: 03 Dec 2024, 12:00 AM

Skoda Kylaq vs Rivals: स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी नई सबकॉम्पैक्ट SUV, Skoda Kylaq की आधिकारिक कीमतों की घोषणा कर दी है। SUV की कीमत 7.89 लाख रुपये (बेस क्लासिक वेरिएंट) से शुरू होती है और टॉप-ऑफ़-द-लाइन प्रेस्टीज ट्रिम के लिए 14.40 लाख रुपये तक जाती है। Skoda Kylaq 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट का विकल्प है। यह कीमत बहुत प्रतिस्पर्धी मानी जाती है, जो इसे भारतीय बाजार में विभिन्न लोकप्रिय प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ एक मजबूत प्रतियोगी बनाती है।

और पढ़ें: Auto sales Nov 2024: मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और टोयोटा की बिक्री में उछाल, हुंडई की बिक्री में गिरावट

इसी सेगमेंट में टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV 300 जैसी कारें प्रतिस्पर्धा करती हैं, जो टर्बो-पेट्रोल इंजन और उचित ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती हैं। आपको इसके बारे में बेहतर जानकारी देने में मदद करने के लिए, आइए गहराई से जानें और इनमें से प्रत्येक मॉडल की कीमतों की तुलना करें।

Skoda Auto India, 2025 Skoda Kylaq vs Rivals
source: Google

टाटा नेक्सन- Skoda Kylaq vs Rivals

भारत में टाटा नेक्सन (Tata Nexon) इस सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है। टाटा नेक्सन की कीमतें टर्बो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के लिए 8 लाख रुपये से 13.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं। वहीं, इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट 11.90 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक बिकता है।

tata nexon, Tata Nexon price
Source: Google

Skoda Kylaq का एंट्री-लेवल वेरिएंट टाटा नेक्सन के मुकाबले 11,000 रुपये सस्ता है, जबकि इसका टॉप-ऑफ-द-लाइन ऑटोमैटिक वेरिएंट 60,000 रुपये सस्ता है। हालांकि, टाटा नेक्सन की तुलना में Kylaq का एंट्री-लेवल वेरिएंट किफायती है, फिर भी इस कार का एक और आकर्षक पहलू इसका शानदार डिजाइन और फीचर्स हैं।

किआ सोनेट- Kia Sonet

किआ सोनेट का टर्बो पेट्रोल वेरिएंट 8.49 लाख रुपये से शुरू होकर 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाता है। किआ सोनेट का स्टाइलिश लुक और आधुनिक फीचर्स इसे भारतीय बाजार में एक मजबूत प्रतिस्पर्धी बनाते हैं। सोनेट का 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल विकल्प केवल इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है। वहीं, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड मोटर के साथ आता है। हालांकि, Kylaq की तुलना में सोनेट की कीमत थोड़ी अधिक है, लेकिन किआ के ब्रांड को भी भारतीय बाजार में काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

Kia Sonet, Kia Sonet price
Source: Google

हुंडई वेन्यू- Hyundai Venue

हुंडई वेन्यू की टर्बो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 8.48 लाख रुपये से लेकर 13.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है, जबकि इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट 11.98 लाख रुपये से 14.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच आता है। वेन्यू की कीमत Kylaq के मुकाबले थोड़ा अधिक है, लेकिन हुंडई का मजबूत सेवा नेटवर्क और सस्ती मेंटेनेंस लागत इसे एक आकर्षक विकल्प बनाती है।

Hyundai Venue, Hyundai Venue price
source: Google

महिंद्रा XUV 3OO- Mahindra 3XO

महिंद्रा XUV 3OO की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। इसका टर्बो पेट्रोल वेरिएंट अपने आकार और क्षमता के हिसाब से प्रतिस्पर्धी कीमत पर आता है। हालांकि, काइलैक को टॉप-ऑफ-द-लाइन ऑटोमैटिक वेरिएंट में 60,000 रुपये सस्ता माना जा सकता है, लेकिन महिंद्रा की ब्रांड वैल्यू और सेवा के नेटवर्क की वजह से यह एक मजबूत प्रतिद्वंदी बना हुआ है।

Mahindra XUV 3XO, Mahindra 3XO
source: google

और पढ़ें: U&i ने लॉन्च किए चार किफायती प्रोडक्ट्स: TWS ईयरबड्स, नेकबैंड और पावर बैंक्स की धमाकेदार एंट्री

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds