Trending

उत्तराखंड के खैट पर्वत पर है परियों का निवास? जानिए इस जगह के दिलचस्प किस्से

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 05 May 2023, 12:00 AM | Updated: 05 May 2023, 12:00 AM

khait parvat stories – उत्तराखंड में देवता वास करते हैं और इस वजह से इसे देव भूमि उत्तराखंड कहा जाता है. जहां उत्तराखंड में देवी-देवता, भूत-परेत को लेकर कई सारी कहानी हैं तो वहीं यहाँ पर परियों का भी देश है. जिसे उत्तराखंड की आम भाषा में आछरी कहा जाता है.

Also Read- जानिए कौन होते हैं हिममानव और क्या है इनका इतिहास, जिन्हें नहीं ढूंढ पाया कोई?. 

उत्तराखंड के खैट पर्वत है परियों का देश

uttarakhand khait mountain
Source- Google

परियों का जिस देश के बारे में हम बात कर रहे हैं वो उत्तराखंड के खैट पर्वत पर है जो टिहरी गढ़वाल में स्थित है और ये पर्वत समुद्रतल से करीब 10000 फीट की ऊंचाई पर है. ये पर्वत गुंबदाकार आकार में है जिसकी वजह से इसे खैट पर्वत कहते हैं.  उत्तराखंड के खैट पर्वत को लेकर कई कहानियां फैली हुई है और उत्तराखंड की लोकल गढ़वाली भाषा में कहा जाता है कि इस पर्वत पर आंछरी निवास करती हैं और इस वजह से इसे परियों का देश कहा जाता है.

गांव की रक्षा करती है परियां

मान्यता के अनुसार, उत्तराखंड में एक राजा हुआ करते थे जिनका नाम आशा रावत था जिनकी 9 पुत्रियां ही आछरी बन गई. परियों के देश के सबसे नजदीक थात गांव है. जहाँ के लोगों को कहना है कि उनके गांव की रक्षा हजारों सालों से परियां निवास करती है और कुछ लोग तो यह भी दावा करते हैं कि उन्हें खैट पर्वत पर कई बार परियों के दर्शन भी हुए हैं. वहीं इस थात गॉव से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर खैटखाल नाम का एक मंदिर है जिसे यहां के रहस्यों का केन्द्र माना जाता है। यहां परियों की पूजा होती है और जून के महीने में मेला लगता है।

सुंदरता से भरपूर है यह पर्वत

uttarakhand khait mountain, khait parvat stories
Source- Google

परियों वाला यह क्षेत्र देखने में तो बेहद सुंदर है. खैट पर्वत पर साल भर चारों ओर हरियाली रहती है, यहां के पेड़ों पर फल फूल हमेशा लगे रहते हैं. हालांकि, अगर आप यहां से कोई पौधा बाहर लेकर जाएं और सोचें कि इसे वहां लगा दें तो कुछ ही दिनों में यह सूख जाएगा. कहते हैं कि इस पर्वत पर अखरोट और लहसुन की खेती अपने आप हो जाती है. यहाँ ओर ये पौधे अपने आप ही उग जाते हैं.

Khait Parvat Stories

कहा जाता है कि परियों को चटकीला रंग, शोर और तेज संगीत पसंद नहीं है इसलिए यहां इन बातों की मनाही है. वहीँ कहा ये भी जाता है कि जीतू नाम के शख्स ने एक बार यहां बांसुरी बजा रहा था और इस धुन से आकर्षित होकर परियां उसके सामने आ गईं और उसे अपने साथ ले गईं।

Also Read- क्यों घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखना माना जाता है लकी? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प स्टोरी…. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds