फिल्मों में हीरो बना राधे मां का बेटा, रणदीप हुड्डा के साथ कर रहा है शूटिंग

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 07 Jun 2023, 12:00 AM | Updated: 07 Jun 2023, 12:00 AM

रातों रात प्रसिद्धी पाने वाली और खुद को राधे मां का अवतार बताने वाली सुखविंदर कौर एक बार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल, राधे मां यानी सुखविंदर कौर के बेटे अब पर्दे पर एंट्री की है.

Also Read- भारत के 7 सबसे विवादित धर्मगुरु, जिन पर लगे हैं दुष्कर्म समेत हत्या के आरोप. 

परदे में नजर आएगा राधे माँ का बेटा 

Radhe Maas Sons
Source- Google

जानकरी के अनुसार, राधे मां यानी सुखविंदर कौर ने 17 साल की उम्र में पंजाब के ही रहने वाले मोहन सिंह से शादी की और इस शादी से उन्हें दो बेटे हैं. इन दोनों बेटों में से एक का नाम हरजिंदर सिंह और दूसरे का नाम भूपेंद्र सिंह है. वहीँ राधे मां के बेटे हरजिंदर सिंह पर्दे पर दस्तक दी है. हरजिंदर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत रणदीप हुड्डा की इंस्पेक्टर अविनाश’ के साथ ओटीटी पर की है. वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में वह एसटीएफ अधिकारी के रोल में नजर आये हैं वहीं एक्टिग करियर में सफल नहीं हुए तो हरजिंदर के पास प्लान बी भी तैयार है.

हरजिंदर का सीरीज में क्या है रोल

हरजिंदर ने अपनी सीरीज को लेकर बताया कि ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ एक बहुत ही दिलचस्प प्रोजेक्ट है और ये लंबी सीरीज भी है. उन्होंने बताया कि मैं एक यंग और जुझारू एसटीएफ अधिकारी की भूमिका निभा रहा हूं, जिसे यूपी में बढ़ते अपराध सिंडिकेट की जांच के लिए हाल ही में भर्ती किया गया है. वह अपनी क्षमता साबित करने और विभाग में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करता है.

Harjinder Singh
Source- Google

क्या है ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ की कहानी

वहीं ‘राधे मां’ के बेटे ने बताया कि ये एक फास्ट, एक्शन, गन ब्लेजिंग सीरीज है, जहां वह एसटीएफ पुलिस में से एक हैं, जो कि एक टीम का हिस्सा है और राज्य से अपराध सिंडिकेट को खत्म करने के लिए तैयार है. ये एसटीएफ अधिकारी अपने कैरेक्टर के लिए वहां के लोगों के साथ अच्छी तरह से घुल-मिल जाता है और छिपकर रहता है.radhe maa son

Source- Google

जानिए कौन है राधे माँ

आपको बता दें, विवादित मजहबी गुरु राधे मां (Radhe Maa) खुद को राधा का अवतार कहने वाली राधे मां अपने शागिर्दों से खुद की पूजा करवाती है. राधे मां बिग बॉस- 14 में भी भाग ले चुकी है. वह पूजा पाठ के नाम पर होने वाले कई कार्यक्रमों में फूहड़ तरीके से नाचती हुई भी नजर आती है. वहीं वहीं राधे मां पर एक महिला को उसके पति और ससुरालवालों से प्रताड़ित करवाने का आरोप लगा है. वहीं जूना अखाड़े द्वारा उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि देना भी विवादों में आ गया. उन पर लगाए गए आरोप सही पाए जाने पर अखाड़े ने उनसे महामंडलेश्वर की उपाधि वापिस भी ले ली.

Also Read- इन 15 बॉलीवुड स्टार्स का पाकिस्तान से है गहरा नाता. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds