Top 7 Controversial Dharmguru in Hindi – भारत में कई ऐसे हैं धर्मगुरु है जिन्होंने जनता के सामने तो धर्म का प्रचार किया लेकिन पीठ पीछे ऐसे कर्म किए जिनकी वजह से आज वो जेल में बंद हैं या फिर विवादों में आ गए और इस वजह से उनका बनाबुना साम्राज्य खत्म हो गया. जहाँ लोग एक समय पात्र उनकी पूजा क्रेत हैं उनके बताए हुए रस्ते पर चलते थे तो आज उनके बारे जनता ऐसे धर्मगुरुवाओं से दूर रहने की सलाह देती है.वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको भारत के उन धर्मगुरुओं (Vivadit Dharmguru India) के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने अनोखे करतूत की वजह से विवादो में घिर गए और इस वजह से उनका साम्राज्य और लोकप्रियता खत्म हो गयी.
Also Read- बुर्का पहनकर ड्रग्स बेचने वाली हिना की खौफनाक कहानी….
आसाराम बापू – Top 7 Controversial Dharmguru
विवादो में घिरे धर्मगुरु की लिस्ट में पहला नाम आसाराम बापू का है. आसाराम बापू के देश में लाखों फॉलोवर्स हैं. लेकिन उनके ऊपर रेप का आरोप लगा और नाबालिग लड़की से रेप के मामले में आसाराम बापू जेल की सजा काट रहे हैं. आसाराम बापू के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनके खिलाफ गैरकानूनी रूप से जमीन हथियाने, तंत्र-मंत्र के लिए बच्चों की हत्या करने, रेप करने सहित अन्य कई मामलों में पुलिस जांच कर रही है और इस समय वो जेल बंद है.
गुरमीत राम रहीम
इस लिस्ट में दूसरा नाम बाबा गुरमीत राम रहीम है. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख और लोगों को धर्म का ज्ञान देने वाले बाबा राम रहीम अपने फिल्मी अवतार और कई सारे आरोपों की विवादों में रहे. गुरमीत राम रहीम पार उनके आश्रम में रह रहे लोगों की नसबंदी कराने, तो कभी कुछ ने उनके चरित्र पर भी सवाल उठाए हैं. पंचकुला की सीबीआई अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को दुष्कर्म के मामले में दो अलग-अलग मामलों में 10-10 साल की सजा सुनाई है. यानी राम रहीम को 20 साल की सजा जेल में मिली है.
राधे मां
वहीँ इस लिस्ट में राधे मां भी शामिल है. रातों रात प्रसिद्धी और ऎश्वर्य पाने वाली राधे मां पर खुद को देवी का अवतार बताने पर मुंबई के बोरीवली इलाके में केस दर्ज हो चुका है. वहीं राधे मां पर एक महिला को उसके पति और ससुरालवालों से प्रताड़ित करवाने का आरोप लगा है. वहीं जूना अखाड़े द्वारा उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि देना भी विवादों में आ गया. उन पर लगाए गए आरोप सही पाए जाने पर अखाड़े ने उनसे महामंडलेश्वर की उपाधि वापिस भी ले ली.
निर्मल बाबा – Top 7 Controversial Dharmguru
खुद को संत घोषित करने वाले निर्मल बाबा जिनका असली नाम निर्मलजीत सिंह नरूला था. कारोबार में सफलता न मिलने के बाद निर्मल दरबार शुरू किया किया इसके बाद से पुलिस में उनके खिलाफ अवैध रूप से धन ठगने की सूचना आने लगी. वह निर्मल दरबार में अपनी दिव्य दृष्टि से लोगों की समस्याएं हल करने लगे. यदि प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती तो वह लोगों से 10 फीसदी हिस्सा लेते.
स्वामी नित्यानंद
स्वामी नित्यानंद दक्षिण भारतीय अभिनेत्री रणजीता के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिए जिसके बाद से उन्हें लेकर विवाद शुरू हो गया. इसी के सतह उनके ऊपर दुष्कर्म का आरोप भी लगा लेकिन अब नित्यानंद इस वक्त फरार चल रहा है. भारत से भागने के बाद स्वयंभू बाबा नित्यानंद को लेकर खबर है कि उसने दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में त्रिनिदाद और टोबैगो और इक्वाडोर के पास एक द्वीप पर अपना नया देश बसा लिया है. इस देश का नाम कैलासा है.
संत स्वामी भीमानंद
विवादित संत स्वामी भीमानंद का नाम देश भर में व्यापक स्तर पर सेक्स रैकेट चलाने के बाद सामने आया. 1997 में उसे लाजपत नगर में पहली बार गिरफ्तार किया गया था. जब वह जेल से रिहा हुआ तो खुद को वह साई बाबा का शिष्य बताने लगा. उसने कुछ सालों में ही करोड़ रुपए बना लिए थे. अभी भी देश में कई और बाबा हैं जो धर्म की आड़ में न केवल गैर कानूनी काम कर रहे हैं बल्कि आम लोगों भाक्ति और श्रद्धा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
सत्य साईं बाबा – Top 7 Controversial Dharmguru
खुद को शिरड़ी के साईं बाबा का अवतार बताने वाले सत्य साईं बाबा भी आजीवन विवादों में घिरे रहे. उन पर हाथ की सफाई से विभूति लाना, घड़ी, नैकलेस आदि पैदा करने के आरोप लगे हालांकि उन्होंने इन पर चुप्पी साधी रही. सत्य साईं द्वारा स्थापित किए गए आश्रम की 126 देशों में शाखा है जिसके द्वारा क ाफी फ्री हॉस्पिटल, क्लिनिक चलाए जाते हैं.
Also Read- ‘खालिस्तानियों का बाप है लॉरेंस बिश्नोई, फ्री हैंड मिल गया तो…’.