Trending

Bad Quality Patanjali Ghee: पतंजलि पर लगा मिलावट का ठप्पा, गाय का घी जांच में फेल ₹1.40 लाख का जुर्माना

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 29 Nov 2025, 12:00 AM | Updated: 29 Nov 2025, 12:00 AM

Bad Quality Patanjali Ghee: हाल ही में पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पतंजलि के गाय के घी में भारी मिलावट पाई गई है, जो शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक साबित हुई है. इसके बाद कंपनी पर कुल 1.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पतंजलि का घी दो लैब में फेल हो गया।

और पढ़े: Khajoor benefits: डेली खजूर का सेवन, वजन घटाने से लेकर एनर्जी बढ़ाने तक फायदेमंद

लैब टेस्ट में फेल पतंजलि का घी

कही आपकी किचन में भी पतंजलि का घी तो नहीं, आप भी शुद्ध घी समझकर जहर तो नहीं खा रहे, जो धीरे-धीरे स्लो पॉइजन की तरह आपके शरीर को नुकसान पहुंचा रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की, जिसके कई प्रोडक्ट आप यूज भी करते होंगे, पहले भी कई बार इसके प्रोड्क्टस पर सवाल उठ चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अब बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का घी लैब टेस्ट में फेल पाया गया है..ये घी इतना खराब है कि ये खाने लायक ही नहीं है.

पतंजलि घी सेवन से हो सकती है बीमारी 

आपको बता दें कि यह मामला साल 2020 में पतंजलि (Patanjali) के गाय के घी के एक सैंपल से जुड़ा है…जब घी का सैंपल रूद्रपुर और गाजियाबाद की लैब में जांच के लिए भेजा गया था, वहां जांच के नतीजे आए तो पता चला कि घी खाने की सुरक्षा मानकों पर खरा नहीं उतरा खाद्य विभाग के अधिकारी ने घी को लेकर कहा है कि कोई भी अगर इसका सेवन करता है तो बीमारी हो सकती है, इतना ही नहीं साइड इफेक्ट का सामना भी करना पड़ सकता है. ऐसे में घी का सेवन करने से लोगों को मना किया गया है.

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड पर 1 लाख रुपये का जुर्माना

ऐसे में कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, वहीं इसके डिस्ट्रीब्यूटर ब्रह्मा एजेंसी पर 25,000 रुपये और जिस दुकान से सैंपल लिया गया था उस पर 15,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है…इसके अलावा आपको बता दें कि ऐसा पहली दफा नहीं है, जब बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का कोई प्रोडक्ट जांच में फेल हुआ है.

इससे पहले भी कई प्रोडक्ट कंपनी के फेल साबित हुए हैं. ऐसे में एक बड़ा सवाल उठता है कि अगर घी का सैंपल 2020 में ले लिया गया था तो नतीजे आने में इतना समय क्यों लग गया. पिछले 5 साल से जो नकली घी खा रहे हैं उसका क्या, इसके लिए कौन जिम्मेदार है. सरकार पर ऐसा कौनसा दबाव था की नतीजे आने में 5 साल लग गए.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds