जब ऑटोग्राफ लेने गए शाहरुख को इमरान ने डांट दिया

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 15 May 2023, 12:00 AM | Updated: 15 May 2023, 12:00 AM

Shahrukh and Imran Connection in Hindi – भारत-पाकिस्तान को लेकर कई सारे किस्से हैं और ऐसा ही किस्सा था शाहरुख़ खान और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) के बीच भी हुआ था. दरअसल, जहाँ इमरान खान (Imran Khan) का रिश्ता बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा के साथ जुड़ा और ये बात 80 के दशक की है जब इमरान खान के अफेयर की चर्चा बॉलीवुड के कई एक्ट्रेस के साथ होता था. जहाँ इमरान खान का नाम रेखा (Rekha) और जीनत अमान (Zeenat Aman) जैसी एक्ट्रेसेस से भी जुड़ चुका है तो वहीँ एक किस्सा ऐसा भी जब ऑटोग्राफ की वजह से इमरान खान ने शाहरुख़ खान डांट दिया था.

Also Read- काफी रोमांटिक है इमरान खान की लव स्टोरी, इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था नाम. 

इमरान से मिलने स्टेडियम गए थे शाहरुख 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक समय में इमरान और रेखा एक-दूसरे के प्यार में थे और 1985 के आसपास इनके शादी करने की खबर भी आई. लेकिन अफ़सोस दोनों की शादी नहीं हो पाई और इनका ब्रेकअप हो गया. लेकिन जब ये प्यार में तब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कैप्टन इमरान उनके फेवरेट थे. और इमरान एक मैच के सिलसिले में भारत आए. उनका मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में हुआ. वहीँ इमरान से मुलाकात के लिए उनके एक्साइटेड फैन शाहरुख भी स्टेडियम पहुंच गए. पाकिस्तानी टीम हारने की कगार पर थी और इमरान खान उस समय सिर्फ 30 रन बनाकर आउट हो गए. इमरान स्टेडियम छोड़कर गुस्से में शाहरुख के सामने से निकलने वाले थे लेकिन इस दौरान शाहरुख़ खान डांट पड़ गयी.

Imran khan shahrukh khan
Source- Google

शाहरुख हुए थे इमरान खान के गुस्से का शिकार 

रिपोर्ट के अनुसार, जब इमरान आउट होकर पवेलियन की तरफ जा रहे थे तब शाहरुख को लगा ये मौका सही होगा जब वो इमार्ण का ऑटोग्राफ ले सकते हैं. और वो उनके नजदीक चले गए. शाहरुख को देखते ही इमरान ने आउट होने का सारा गुस्सा उनपर निकालते हुए उसे गुस्से में डांटकर (Shahrukh and Imran Connection) रास्ते से हटा दिया और चले गये. इमरान की डांट से शाहरुख काफी हर्ट हुए थे. वहीं इस घटना का जिक्र 2008 में शाहरुख में इमरान से किया था. उस समय मुंबई में हुए एक प्रोग्राम में पीएम बन चुके इमरान से उन्हें मिलने का मौका मिला तो उन्होंने ये किस्सा भी शेयर किया. ये सुनकर इमरान काफी हंसे थे.

बॉलीवुड की इन एक्सेट्रेस से था इमरान खान का अफेयर 

आपको बता दें, क्रिकेटर से पाकिस्तान के पीएम बने इमरान खान (Imran Khan affairs in Bollywood) का नाम सबसे पहले  बंगाली एक्ट्रेस मुनमुन से जुड़ा था. इसके बाद इमरान खान का नाम रेखा भी जुड़ा था और दावा किया गया था कि इमरान ने रेखा से शादी कर ली थी लेकिन ये बात महज एक अफवाह निकली. इसके बाद इमरान खान का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी के साथ भी जुड़ा. लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में कोई बात नहीं की. वहीँ इसके बाद इमरान खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान का रिश्ता भी खूब चर्चा में रहा. वहीं कहा जाता है कि इमारना का पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के साथ भी अफेयर रहा साथ ही उनका अफेयर सीता वाहइट से भी रह और बिना शादी के एक बेटी को भी जन्म दिया.

Also Read- सारिका ठाकुर: ज़मीन से आसमान को छूने वाली एक्ट्रेस, जिसे जिंदगीभर नहीं मिला प्यार.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds