Trending

Maruti Cars GST Price: अब बाइक की कीमत में मिल रही मारुति की कार, 1.29 लाख तक सस्ती हुईं गाड़ियां!

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 19 Sep 2025, 12:00 AM | Updated: 19 Sep 2025, 12:00 AM

Maruti Cars GST Price: त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले ही देश के कार बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। वजह है हाल ही में सरकार द्वारा किए गए GST स्ट्रक्चर में बदलाव, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलने लगा है। Maruti Suzuki ने इस राहत का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाते हुए अपनी कारों की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है। अब स्थिति ये हो गई है कि लोग कह रहे हैं कि बाइक लूं या कार?

और पढ़ें: Tesla Model Y: टेस्ला की हाई-टेक कारों में बड़ा झोल! दरवाजे नहीं खुले, बच्चों को निकालने के लिए तोड़ने पड़े कांच, जांच में 1.74 लाख कारें

अब कार खरीदना सपने जैसा नहीं रहा! Maruti Cars GST Price

GST में छूट के बाद मारुति ने कुछ मॉडल्स की कीमत में 1.29 लाख रुपये तक की कटौती की है। खास बात यह है कि कंपनी की सबसे सस्ती कार अब Alto K10 नहीं, बल्कि Maruti S-Presso बन गई है, जिसकी नई शुरुआती कीमत ₹3.49 लाख हो गई है। पहले इसकी कीमत ₹4.26 लाख थी। Alto K10 अब ₹1.07 लाख सस्ती होकर ₹3.69 लाख से शुरू हो रही है।

सस्ती बाइक्स और सस्ती कारों में अब मामूली फर्क

हाई-परफॉर्मेंस बाइक्स की कीमतें जहां ₹2 लाख के आसपास पहुंच रही हैं, वहीं एंट्री-लेवल कारें अब ₹3.5 लाख से शुरू हो रही हैं। ऐसे में जो लोग बाइक लेने का मन बना रहे थे, वे अब कार की तरफ भी देख रहे हैं क्योंकि EMI में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है, लेकिन सुविधा और सुरक्षा के मामले में कार बेहतर विकल्प बन रही है।

इन कारों के दाम में हुई बड़ी कटौती

मॉडलकटौती (₹)नई कीमत (₹)
S-Presso₹1,29,600₹3,49,900
Alto K10₹1,07,600₹3,69,900
Celerio₹94,100₹4,69,900
Wagon-R₹79,600₹4,98,900
Ignis₹71,300₹5,35,100
Swift₹84,600₹5,78,900
Baleno₹86,100₹5,98,900
Dzire₹87,700₹6,25,600
Tour S₹67,200₹6,23,800

SUV सेगमेंट भी हुआ जेब के करीब

SUV चाहने वालों के लिए भी खुशखबरी है। Maruti Fronx अब ₹1.12 लाख सस्ती हो गई है और इसकी शुरुआती कीमत ₹6.85 लाख रह गई है। Brezza में भी ₹1.12 लाख की कटौती के बाद नई कीमत ₹8.26 लाख हो गई है। जबकि Jimny, Grand Vitara और Invicto जैसे प्रीमियम मॉडल्स की कीमतों में भी 50,000 से 1 लाख रुपये तक की कमी की गई है।

SUV/MPV मॉडलकटौती (₹)नई कीमत (₹)
Fronx₹1,12,600₹6,84,900
Brezza₹1,12,700₹8,25,900
Grand Vitara₹1,07,000₹10,76,500
Jimny₹51,900₹12,31,500
Ertiga₹46,400₹8,80,000
XL6₹52,000₹11,52,300
Invicto₹61,700₹24,97,400
Eeco₹68,000₹5,18,100

क्या बोले मारुति के अधिकारी?

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सेल्स एंड मार्केटिंग) पार्थो बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
“हाल ही में हुए जीएसटी रिफॉर्म का फायदा कंपनी सीधा अपने ग्राहकों तक पहुंचाएगी।इससे कारों की कीमत में 1.29 लाख रुपये तक की कटौती की गई है, जो मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करता है।”

ये नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से देशभर के सभी मारुति डीलरशिप्स पर लागू होंगी।

त्योहारी सीजन में बंपर बिक्री की उम्मीद

बाजार जानकारों का मानना है कि इन नई कीमतों से फेस्टिव सीजन में मारुति की सेल में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। ग्राहकों को अब कम बजट में कार का सपना पूरा करने का मौका मिल गया है, वो भी बिना किसी फीचर के समझौते के।

और पढ़ें: Kia ने कम की अपनी कारों की कीमतें, Carnival पर सबसे ज्यादा फायदा, जानिए कितना सस्ता हुआ आपका फेवरेट मॉडल

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds