Trending

Manipur Violence Update: मणिपुर में फिर दहली जमीन… बिष्णुपुर में एक के बाद एक तीन IED धमाके, इलाके में दहशत

Nandani | Nedrick News

Published: 05 Jan 2026, 09:27 AM | Updated: 05 Jan 2026, 09:28 AM

Manipur Violence Update: मणिपुर में हालात एक बार फिर बिगड़ते नजर आ रहे हैं। राज्य के बिष्णुपुर जिले में सोमवार तड़के नए सिरे से हिंसा की खबरों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। फौगाकचाओ पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले सैतोन-नगानुकोन इलाके में एक लावारिस घर में एक के बाद एक तीन IED धमाके हुए, जिनसे पूरा इलाका दहल उठा। इन धमाकों में कम से कम तीन लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है।

और पढ़ें: Indore Water Crisis: स्वच्छता में नंबर-1 इंदौर में ज़हर बना पानी, 15 मौतों के बाद राहुल गांधी का सरकार पर तीखा हमला

सुबह-सुबह हुए धमाकों से मची अफरा-तफरी (Manipur Violence Update)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले दो धमाके सुबह करीब 5:40 से 5:55 बजे के बीच हुए। उस वक्त ज्यादातर लोग अपने घरों में ही थे, लेकिन धमाकों की तेज आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग जब यह देखने के लिए लावारिस घर के पास पहुंचे कि आखिर हुआ क्या है, तभी दूसरा धमाका हो गया। इस धमाके की चपेट में आकर दो स्थानीय लोग घायल हो गए। इसके कुछ घंटों बाद, सुबह करीब 8:30 बजे तीसरा धमाका हुआ, जिससे दहशत और बढ़ गई।

लावारिस घर में सुनियोजित तरीके से लगाए गए थे IED

अधिकारियों का कहना है कि IED को बेहद सुनियोजित तरीके से एक खाली पड़े घर में लगाया गया था। शुरुआती जांच में यह साफ हो रहा है कि धमाकों का मकसद सिर्फ नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि इलाके में डर और अशांति फैलाना था। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि लोगों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए ही समय चुना गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा दहशत फैलाई जा सके।

CRPF के सुरक्षा घेरे वाला इलाका, फिर भी हमला

यह इलाका पहले से ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सुरक्षा घेरे में आता है। इसके बावजूद इस तरह का हमला होना सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े करता है। धमाकों की सूचना मिलते ही पुलिस और CRPF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और पूरे इलाके में तलाशी और सैनिटाइजेशन अभियान शुरू कर दिया गया। बम निरोधक दस्ते ने भी इलाके की गहन जांच की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं और विस्फोटक तो नहीं छिपाए गए हैं।

तलहटी इलाकों में भी हिंसा, एक और घायल

सिर्फ सैतोन-नगानुकोन ही नहीं, बल्कि मणिपुर के तलहटी वाले इलाकों सैतोन और तोरनुंग से भी ताजा हिंसा की खबरें सामने आई हैं। इन इलाकों में एक और व्यक्ति के घायल होने की जानकारी मिली है। गौर करने वाली बात यह है कि इसी क्षेत्र में दिसंबर के दूसरे हफ्ते में भी इसी तरह के हमले हुए थे। ऐसे में एक बार फिर पुराने जख्म हरे हो गए हैं और स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।

अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात, पेट्रोलिंग तेज

घटना की गंभीरता को देखते हुए बिष्णुपुर जिले के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस और CRPF की संयुक्त टीमें पूरे इलाके में घेराबंदी कर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। साथ ही, दिसंबर में हुए पिछले हमलों को ध्यान में रखते हुए पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां धमाकों के पीछे शामिल लोगों और नेटवर्क की पहचान करने में जुटी हुई हैं।

इलाके में तनाव, लोग सहमे

लगातार हो रही हिंसक घटनाओं से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। लोगों का कहना है कि जब सुरक्षा घेरे वाले इलाकों में भी इस तरह के धमाके हो रहे हैं, तो आम नागरिक खुद को सुरक्षित कैसे महसूस करें। फिलहाल प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। आने वाले दिनों में जांच के नतीजे ही साफ करेंगे कि इस हमले के पीछे कौन और क्यों था।

और पढ़ें: Ankita Bhandari Case: अंकिता केस का सच अब उभर रहा… VIP बचा, न्याय दबा? 4 जनवरी को होगा CM आवास घेराव

Nandani

nandani@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds