Bigg Boss 18 में फूट-फूटकर रोए करणवीर, दोस्तों को धोखा देकर बहाए घड़ियाली आंसू? जानें क्या है पूरा मामला

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 14 Nov 2024, 12:00 AM | Updated: 14 Nov 2024, 12:00 AM

Karan Veer Mehra Update: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18 Update) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, शो में हर कंटेस्टेंट का अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 18 में अब तक कंटेस्टेंट घर के अंदर 39 दिन बिता चुके हैं। इन कंटेस्टेंट की तरफ से हर दिन खूब हंगामा देखने को मिल रहा है। बीते दिन घरवालों को टाइम गॉड बनने बनने का टास्क दिया गया था, जिसमें शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल और चाहत पांडे दावेदार थे। इस दौरान चाहत-चुम्मा और दिग्विजय-अविनाश के बीच काफी झगड़ा हुआ। इसी बीच करणवीर मेहरा बिग बॉस के घर में पहली बार फूट-फूट कर रोते नजर आए। आखिर उन्हें किस बात का अफसोस है, आइए जानते हैं…

और पढ़ें: Bigg Boss 18 में कंटेस्टेंट्स के बीच हुई हाथापाई! Avinash Mishra ने फिर की हिंसा, दिग्विजय बने गुस्से का शिकार

टाइम गॉड के लिए हुआ टास्क- Karan Veer Mehra Update

बिग बॉस 18 में घर के मुद्दों में हिस्सा न लेने और दूसरों की पीठ पीछे बात करने की सीख मिलने के बाद से करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra breaks down) अपनी गेम स्ट्रैटजी पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं। फैन पेज बिग बॉस तक ने बिग बॉस 18 से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में देखा गया कि जब सभी घरवाले टाइम गॉड टास्क के लिए आपस में लड़ रहे होते हैं, तब करणवीर इस टास्क में हिस्सा नहीं लेते हैं। ना तो शिल्पा और ना ही चुम करणवीर किसी का भी साथ नहीं देते हैं। इस बात से चुम उनसे नाराज नजर आती हैं।

प्रोमो में चुम कहती है, ‘करणवीर तुम पर भरोसा नहीं किया जा सकता। तुम कहते कुछ हो और करते कुछ और हो।’ इसके बाद करणवीर काफी इमोशनल हो जाते हैं। वह खुद कहते हैं कि उन्हें चुम के साथ अपनी दोस्ती पर शर्म आती है।

करणवीर ने व्यक्त की शर्मिंदगी

शिल्पा और चुम को निराश करने की बात स्वीकार करने के बाद, करण शिल्पा के पास जाता है और अपने दोस्त के लिए खड़े न होने के लिए खुद को दोषी मानता है। अपनी शर्मिंदगी व्यक्त करते हुए, वह उससे कहता है, “सौ लड़ाइयाँ हो जाएँ पर जब भी अपने दोस्त के साथ खड़े होने का समय आता है, मैं खड़ा नहीं रहता।” मेहरा कहते हैं, “लेक्चर दे रहा हूं, भाषण दे रहा हूं कि दोस्त हैं और दोस्तों के लिए करूंगा। पर क्यों नहीं किया दोस्तों के लिए वो समझ नहीं आ रहा। शर्म आ रही है मुझे। अपने आप को मैं 45 साल का आदमी बोलता हूं, मैं कितना मूर्ख लग रहा हूं।” वहीं उनकी बात शिल्पा सुन रही होती हैं लेकिन वह भी करण से कुछ नहीं कहती हैं।

घड़ियाली आंसू या शातिर गेम प्लान?

बीते दिन जब इसका प्रोमो (Bigg Boss 18 PROMO) जियो सिनेमा पर प्रसारित किया जा रहा था, तब भी प्रशंसक इस पर कमेंट कर रहे थे। जिसमें प्रशंसकों ने यहां तक ​​कह दिया कि करणवीर वाकई भावुक होकर रो रहे हैं या फिर उनका कोई शातिर गेम प्लान है। करणवीर की छवि बिग बॉस 18 के घर में सबसे डिप्लोमैटिक व्यक्ति की है।

इस हफ्ते 7 घरवाले हुए नॉमिनेट

इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें रजत दलाल, चुम दरंग, करणवीर मेहरा, श्रुतिका अर्जुन, तजिंदर पाल सिंह बग्गा, कशिश कपूर और दिग्विजय सिंह राठी शामिल हैं।

और पढ़ें: Bigg Boss 18 Promo: इतनी गर्मी सह नहीं… रजत और विवियन में कहासुनी के बीच आई हाथापाई की नौबत, गरमाया घर का माहौल 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds