Trending

नॉर्थ कोरिया के खतरनाक तानाशाह के पास है पैसों का भंडार, जानें कितने अमीर हैं किम जोंग उन!

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 04 May 2024, 12:00 AM | Updated: 04 May 2024, 12:00 AM

नॉर्थ कोरिया के किम जोंग (North Korea Kim Jong)  उन अपने अजीब शौक और सनकीपन के लिए काफी मशहूर हैं। वह अपने देश की कोई भी खबर अपनी इजाजत के बिना बाहर नहीं आने देता। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने देश की गरीबी को सबके सामने छुपाने वाला तानाशाह खुद अरबपति है। किम जोंग की संपत्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक बार फोर्ब्स ने उन्हें साल 2018 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में 36वां स्थान दिया था। लोग उन्हें पसंद करें या न करें, उनके बारे में सुनना हर कोई पसंद करता है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ अरबों में बताई जाती है।

और पढ़ें: ‘दुनिया को चीनी दमन के बारे में बताने जा रही हूं’, चीन के अत्याचार पर नामकी की दास्तां रूह कंपा देगी 

किम जोंग-उन के पास दुनिया भर का पैसा

किम जोंग-उन की संपत्ति का खुलासा 2013 में दक्षिण कोरिया और संयुक्त राज्य अमेरिका की संयुक्त जांच से हुआ था। रिपोर्ट में आगे पाया गया कि उत्तर कोरियाई नेता की संपत्ति रूस, ऑस्ट्रिया, लिचेंस्टीन, चीन, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड और लक्जमबर्ग सहित दुनिया भर के कई देशों में स्थित 200 से अधिक विदेशी बैंक खातों में पाई गई।

आलीशान कुमसुसान पैलेस

खबरों की मानें तो किम के पास एक आलीशान पैलेस है। ये पैलेस उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में बना है। आलीशान कुमसुसान पैलेस प्योंगयांग के उत्तरपूर्वी किनारे पर बना है। इसे उत्तर कोरिया के संस्थापक माने जाने वाले किम इल सुंग की कब्र भी कहा जाता है। साल 1994 में इसका रिनोवेशन हुआ था। बताया जाता है कि इसमें 900 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा खर्च किए गए थे।

 किम के पास है प्राइवेट आइलैंड

किम जोंग उन के पास प्राइवेट आईलैंड (private island) है। द सन ने किम की द्वीप की Google Earth की फोटो जारी की थी। वह देश के तट से दूर इस द्वीप पर अपने खास मेहमानों की मेजबानी करता है। इस सूची में कई अमेरिकी हस्तियों के नाम शामिल हैं। इस आईलैंड के पास में एक आलीशान महल, एक निजी हवाई पट्टी, एक रेलवे और एक खेल सुविधा है।

किम के पास है शानदार लग्जरी कारें

किम जोंग उन के पास दुनिया की कुछ बेहतरीन कारें हैं। अमेरिकी प्रतिबंध के बावजूद उनके पास मर्सिडीज और लिमोजिन जैसी महंगी और शानदार कारें हैं। बताया जाता है कि 2014 में किम जोंग उन ने खूब कारें खरीदीं। उन्होंने करीब 16 मिलियन डॉलर सिर्फ कार खरीदने पर ही खर्च कर दिए। इसके अलावा किम के पास अपना प्राइवेट जेट भी है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी कुल संपत्ति 5 बिलियन डॉलर है।

और पढ़ें: ताजा हुईं जॉर्ज फ्लॉयड की यादें, US में पुलिस ने फिर घुटने से दबाई अश्वेत की गर्दन, हो गई मौत

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds