Trending

Indian Cricketers T20 Retirement: टी20 की दुनिया में नई पीढ़ी का राज, क्या राहुल-शमी-भुवी को लेना होगा संन्यास?

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 08 Aug 2025, 12:00 AM | Updated: 08 Aug 2025, 12:00 AM

Indian Cricketers T20 Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है, खासकर टी20 फॉर्मेट में। जहां एक ओर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ पुराने और जाने-माने नाम लंबे समय से टीम से बाहर हैं। इन खिलाड़ियों की फॉर्म, फिटनेस और टीम मैनेजमेंट की रणनीति को देखते हुए ये सवाल अब खुलकर सामने आ गया है कि  क्या अब इन सीनियर खिलाड़ियों को टी20 से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए?

और पढ़ें: Haider Ali Rape Case: हीरो से विलेन बना हैदर अली! इंग्लैंड में रेप केस में फंसा पाक बल्लेबाज़, करियर खतरे में, PCB ने किया सस्पेंड

केएल राहुल: शानदार आईपीएल के बावजूद टीम से बाहर- Indian Cricketers T20 Retirement

केएल राहुल एक वक्त टीम इंडिया के ऑल-फॉर्मेट प्लेयर माने जाते थे, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से उन्होंने इस फॉर्मेट में भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। माना जा रहा है कि एशिया कप 2025 के लिए भी उन्हें टी20 स्क्वाड में जगह नहीं मिलेगी।

हालांकि, केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 539 रन बनाए, वो भी 53.9 की औसत और लगभग 150 के स्ट्राइक रेट के साथ। लेकिन इसके बावजूद, टीम मैनेजमेंट उन्हें इस फॉर्मेट के लिए भविष्य में शायद नहीं देख रहा है। ऐसे में राहुल के सामने विकल्प बहुत सीमित हैं या तो घरेलू क्रिकेट और आईपीएल तक सीमित रहें, या फिर टी20 से संन्यास लेकर बाकी फॉर्मेट्स पर फोकस करें।

मोहम्मद शमी: इंजरी और खराब फॉर्म ने किया किनारे

शमी का नाम जब भी आता है, तो उनका अनुभव और तेज़ गेंदबाज़ी की क्लास सामने आती है। लेकिन टी20 फॉर्मेट से उनका नाता अब लगभग टूट चुका है।

आईपीएल 2025 में मोहम्मद शमी ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए 9 मैच खेले। इन 9 मैचों में उन्होंने सिर्फ 6 विकेट ही लिए, यानी औसतन हर मैच में एक विकेट से भी कम। और उन्होंने बहुत ज़्यादा रन लुटाए — उनका इकॉनमी रेट (Economy Rate) 11 रन प्रति ओवर था।
ऊपर से बार-बार की इंजरी ने उनकी वापसी की राह और मुश्किल बना दी है। शमी ने अब तक टी20 से रिटायरमेंट को लेकर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन जिस तरह से वो टीम इंडिया की योजना में नहीं हैं, उसे देखकर ये कयास तेज हो गए हैं कि उनका टी20 करियर अब खत्म माना जा सकता है।

भुवनेश्वर कुमार: फॉर्म तो लौटी, पर क्या मौके भी मिलेंगे?

भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाज़ी कभी भारत की सबसे बड़ी ताकत हुआ करती थी। लेकिन उन्होंने नवंबर 2022 के बाद से भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है। हालांकि, उन्होंने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया और 14 मैचों में 17 विकेट चटकाए।
इस प्रदर्शन से उन्होंने दिखाया कि उनमें अब भी दम है, लेकिन टीम इंडिया की मौजूदा तेज़ गेंदबाज़ी लाइनअप में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहसिन खान जैसे नामों के सामने उनकी वापसी आसान नहीं लग रही।

रिटायरमेंट ही आखिरी रास्ता?

क्रिकेट में किसी का करियर एक पल में खत्म नहीं होता, लेकिन वक्त के साथ बदलाव ज़रूरी होता है। टीम इंडिया अब युवा खिलाड़ियों पर फोकस कर रही है, जो टी20 की तेज़ रफ्तार और आक्रामक सोच के साथ बेहतर तालमेल बिठा पा रहे हैं।

ऐसे में केएल राहुल, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी अगर खुद से टी20 को अलविदा कहते हैं, तो ये एक सम्मानजनक विदाई हो सकती है बगैर बेंच पर बैठे वक्त बिताए।

हालांकि, इनमें से किसी भी खिलाड़ी ने अब तक रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अब फैसला लेने का वक्त शायद बहुत दूर नहीं है।

और पढ़ें: Tymal Mills on porn site: टायमल मिल्स ने पोर्न साइट पर खोला अकाउंट, क्रिकेट जगत में मची हलचल! लेकिन वजह है कुछ अलग ही

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds