Headlines

India vs Pakistan: लकी बिष्ट का पाकिस्तान को तगड़ा जवाब, ‘परमाणु हथियार रॉटविलर कुत्ते की तरह, दिखाने के लिए हैं’

Table of Content

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल अब भी बरकरार है, खासकर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद। हालांकि, दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान किया गया है, लेकिन पाकिस्तान की लगातार हरकतें और आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिशें फिर भी जारी हैं। इन घटनाओं के बीच, पूर्व एनएसजी कमांडो और रॉ एजेंट लकी बिष्ट ने पाकिस्तान को तीखा जवाब दिया है। लकी बिष्ट ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को लेकर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार रॉटविलर कुत्ते की तरह होते हैं, जिन्हें कटवाने के लिए नहीं, बल्कि दिखाने के लिए रखा जाता है।

और पढ़ें: CJI BR Gavai Oath Ceremony: न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई ने संभाला भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश का पद, जानें उनके करियर की अहम घटनाएं

पाकिस्तान में सैन्य शासन और भ्रष्टाचार का आरोप- India vs Pakistan

वाराणसी में ‘आजतक’ से बात करते हुए, लकी बिष्ट ने पाकिस्तान के सैन्य शासन पर हमला करते हुए कहा, “जब तक पाकिस्तान में मिलिट्री राज होगा और आसिम मुनीर जैसे सेनाध्यक्ष और आसिम मलिक जैसे आईएसआई प्रमुख होंगे, तब तक पाकिस्तान की तरक्की संभव नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के पूर्व जनरल बाजवा के पास 13 अरब की संपत्ति है, लेकिन असल में यह आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा हो सकता है। उनका आरोप था कि पाकिस्तान की जनता को इस वॉर और आतंकवाद से कोई लाभ नहीं हुआ है, बल्कि इसका पूरा फायदा सेना के जनरल और आईएसआई प्रमुख ने उठाया है। बिष्ट ने पाकिस्तान की जनता से अपील करते हुए कहा कि जब तक आपका देश मिलिट्री कंट्रोल में रहेगा, तब तक आप तरक्की नहीं कर सकते। उन्होंने पाकिस्तान में लोकतंत्र की ओर कदम बढ़ाने का सुझाव दिया, तभी कुछ सुधार हो सकता है।

India vs Pakistan Lucky Bisht
Source: Google

ऑपरेशन सिंदूर: आतंकवाद के खिलाफ भारत की ताकतवर प्रतिक्रिया

लकी बिष्ट ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी बात की और कहा, “हमने 104 किलोमीटर घुसकर पाकिस्तान के आतंकी ट्रेनिंग कैंपों को नष्ट किया है। उनके एयर डिफेंस सिस्टम को भी उड़ा दिया और आईएसआई की बिल्डिंग को भी तबाह कर दिया। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए।” बिष्ट ने स्पष्ट किया कि भारत की लड़ाई पाकिस्तान की जनता से नहीं, बल्कि आतंकवाद से है। आतंकवाद के खिलाफ भारत की यह लड़ाई हमेशा जारी रहेगी, और जब भी आतंकवाद सिर उठाएगा, भारतीय सेना उसे मुंहतोड़ जवाब देगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि युद्ध किसी भी समस्या का स्थायी समाधान नहीं है, लेकिन पाकिस्तान की लगातार हरकतों ने भारत को मजबूर किया है कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर और अधिक सतर्क रहे।

पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर लकी बिष्ट की टिप्पणी

पाकिस्तान द्वारा परमाणु हमले की धमकी देने के सवाल पर लकी बिष्ट ने बेहद तीखे शब्दों में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार रॉटविलर कुत्ते की तरह हैं, जैसे लोग रॉटविलर कुत्ते घरों में पालते हैं, ताकि वह दिखाने के लिए हो, न कि हमला करने के लिए। बिष्ट का मानना है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार सिर्फ दिखावे के लिए हैं, और वे वास्तविक युद्ध में काम नहीं आते। यह बयान पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को लेकर भारत की स्थिति को स्पष्ट करता है कि भारत पाकिस्तान की धमकियों से डरने वाला नहीं है।

India vs Pakistan Lucky Bisht
Source: Google

पाकिस्तान से सख्त चेतावनी: आतंकवाद को ‘एक्ट ऑफ वॉर’ माना जाएगा

लकी बिष्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब कोई भी आतंकी हमला ‘एक्ट ऑफ वॉर’ माना जाएगा और उसका सख्ती से मुकाबला किया जाएगा। बिष्ट ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और इसका उद्देश्य आतंकवाद को समाप्त करना है। प्रधानमंत्री मोदी के स्पष्ट शब्दों ने पाकिस्तान को एक और चेतावनी दी है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में पीछे नहीं हटेगा।

और पढ़ें: Indian Army Operation Keller: ‘सिंदूर’ के बाद भारतीय सेना ने क्यों लॉन्च किया एक और बड़ा ऑपरेशन? जानें ‘केलर’ की पूरी कहानी

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Sikhism in Odisha

Sikhism in Odisha: जगन्नाथ की धरती पर गुरु नानक की विरासत, ओडिशा में सिख समुदाय की अनकही कहानी

Sikhism in Odisha: भारत में सिख समुदाय की पहचान आमतौर पर पंजाब से जोड़कर देखी जाती है, लेकिन देश के पूर्वी हिस्सों, खासकर ओडिशा में सिखों की मौजूदगी का इतिहास उतना ही पुराना, जटिल और दिलचस्प है। यह कहानी केवल धार्मिक प्रवास की नहीं है, बल्कि राजनीति, औपनिवेशिक शासन, व्यापार, औद्योगीकरण और सामाजिक संघर्षों से...
Ambedkar and Christianity

Ambedkar and Christianity:आंबेडकर ने ईसाई धर्म क्यों नहीं अपनाया? धर्मांतरण पर उनके विचार क्या कहते हैं

Ambedkar and Christianity: “मैं एक अछूत हिंदू के रूप में पैदा हुआ था, लेकिन हिंदू के रूप में मरूंगा नहीं।” डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर की यह पंक्ति सिर्फ एक व्यक्तिगत घोषणा नहीं थी, बल्कि सदियों से जाति व्यवस्था से दबे समाज के लिए एक चेतावनी और उम्मीद दोनों थी। उन्होंने अपना पूरा जीवन जाति प्रथा...
Silver Reserves Top 5 Countries

Silver Reserves Top 5 Countries: जानिए दुनिया में ‘सिल्वर किंग’ कौन और भारत की क्या है स्थिति

Silver Reserves Top 5 Countries: 2025 में अगर किसी ने निवेशकों को सच में हैरान किया है, तो वह चांदी है। अब तक लोग सोने को सबसे सुरक्षित निवेश मानते आए थे, लेकिन इस साल चांदी ने रफ्तार के मामले में सोने को भी पीछे छोड़ दिया। कीमतें इतनी तेजी से बढ़ीं कि बाजार में...
Home Vastu Tips

Home Vastu Tips: 2026 से पहले अपने घर में कर लें ये सुधार और ले आए ये चीजें… नए साल के दिन ऐसे करें शुरुआत

Home Vastu Tips: साल 2025 का दिसंबर महीना आधा बीत चुका है और जैसे-जैसे नया साल 2026 नजदीक आता है, कई लोग अपने जीवन में नए बदलाव लाने की तैयारी कर रहे हैं। इस तैयारी में सबसे पहला कदम होता है अपने घर को व्यवस्थित करना। भारतीय परंपरा में घर सिर्फ रहने का स्थान नहीं...
DoT latest news

DoT latest news: टेलीकॉम सेक्टर में सर्कुलर इकॉनमी की ओर भारत का बड़ा कदम, DoT और UNDP ने मिलकर शुरू की राष्ट्रीय पहल

DoT latest news: भारत का टेलीकॉम सेक्टर आज सिर्फ कॉल और इंटरनेट तक सीमित नहीं रह गया है। यह देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था, गवर्नेंस, फाइनेंशियल इन्क्लूजन और सामाजिक बदलाव की रीढ़ बन चुका है। इसी तेजी से बढ़ते डिजिटल इकोसिस्टम को टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की दिशा में दूरसंचार विभाग (DoT) और संयुक्त...

Must Read

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds