Tips for Interior Design: कम बजट में घर को क्लासी लुक देना चाहते हैं, अपनाएं ये बेहतरीन तरीके

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 12 Sep 2023, 12:00 AM | Updated: 12 Sep 2023, 12:00 AM

Tips for Interior Design in Hindi – हर इंसान का एक सपना होता है कि उसका खुद का घर हो और वह अपने घर को अपने हिसाब से सजाएं. उसके घर की एक एक चीज़ उसकी खुद की पसंद का हो. क्यों कि घर ऐसा होना चाहिए कि पूरा दिन काम करने के बाद घर आने का मन करे, घर हमारे वो पर्सनल स्पेस होता है जहाँ हम सुकून से रह सकते है. बदलते समय की मांग के कारण घर को सजाने के नए नए डिजाईन किए जाते है. कुछ लोग अपने घरों में थीम के हिसाब से भी सजाते है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सजावट के विकल्प देंगे, जिससे आपको अपने पसंदीदा डिज़ाइन, स्टाइल और सजावट से अपने घर को सजा सकते है. आईये आज हम आपको अपने घर को सजाने के कुछ ऐसे विकल्प बतायेंगे, जिससे आप अपने घर को ओर आकर्षक बना सकते है.

और पढ़ें : घर के इस दिशा में लगाए मनी प्लांट, वरना सुख-समृद्धि हो जाएगी खत्म

आपके घर के Interior Design के लिए विचार

मनमौजी वॉलपेपर 

अपने घर को आकर्षक बनाने के लिए हम अपने पसंदीदा वॉलपेपर का भी प्रयोग कर सकते है. कुछ लोगो का मानना है कि वॉलपेपर केवल बच्चों के कमरे के लिए ही होते है. लेकिन ऐसा नही है. वॉलपेपर से हम हमारे घर की सारी दीवारों को आकर्षक बना सकते है.

whimsical wallpaper interior design
Source – Google

कमरों को रौशनी से जीवित बनाएं

आज कल के समय में घरो को रौशनी से सजना बहुत आम बात हो गयी है. रौशनी हमारे घर को एक जीवित रूप प्रदान करती है. हम हमारे कमरों को फैरी लाइट्स के साथ हमारी यादो के फोटोज का कोलाज बना कर लगा सकते हसी जिससे कमरे की दीवारे आकर्षक लगेगी.

lighting in rooms
Source – Google

प्राकृतिक चीजों का प्रयोग – Tips for Interior Design

हम अपने घर को सजाने में लिए प्राकृतिक चीजों का भी प्रयोग कर सकते है जैसे : पौधे, लकड़ी का सामान, मिटटी का सामान आदि. प्राकृतिक चीजों हमारे घर को प्रभावशाली बनाती है. प्राकृतिक चीजों को देखकर हमारा मन शांत रहता है. घर का वातावरण भी अच्छा रहता है. इसीलिए घर को सजाने के लिए हमे प्राकृतिक चीजों का प्रयोग करना चाहिए.

Using natural things in interior design
Source- Google

स्विचबोर्ड और फिक्सचर के साथ प्रयोग करे 

आज के समय में लोगों को अपने घरो के साथ प्रयोग करने में ज्यादा मजा आता है. जिसके चलते आप अप घर के स्विचबोर्ड के अस पास कलाक्रति बना सकते है. जिससे वह आकर्षक लगेंगे. यह प्रयोग आपको अपने घर में जरुर करना चाहिए.

Switchboards and fixtures
Source – Google

प्राचीन वस्तुएं सुन्दरता लाती है

प्राचीन वस्तुएं घर को सुन्दर बनती है घर को एक क्लासिक लुक देती है. पूरी पेंटिंग्स, वास , और पुराने सजावट के समान से अपने घर को सजाने से घर आकर्षक लगता है. कई लोगों को अपने घर में क्लासिक लुक अच्छा लगता है आप भी प्रयोग सकते है.

antiques interior design
Source – Google

घर में लाइब्रेरी बनाए – Tips for Interior Design

किसी भी घर को आकर्षक के साथ खुद के लिए घर में एक छोटी सी लाइब्रेरी भी बनानी चाहिए. जिसमे आप अपने पसंदीदा लेखक की किताबों से अपने घर को सजाने के साथ उन्हें पढ़ भी सकती है. किताबों से घर क वातावरण भी अच्छा बना रहता है.

create a library at home
Source – Google

और पढ़ें : अगर आपके घर में भी होने वाली है हल्दी की रस्म, तो सजावट का ये अनूठा तरीका एक बार जरूर आज़मा के देखें 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds