Haldi Ceremony Decor Ideas in Hindi – किसी भी लड़के और लड़की के लिए हल्दी सेरेमनी बेहद ही खास होती है. हल्दी सेरेमनी शादी से पहले होती है और इस मौके पर सभी लोग होने वाले दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाते हैं. हल्दी सेरेमनी के दौरान स्टेज सेंटर अट्रैक्शन होता है और इसलिए इसकी डेकोरेशन पर खास ध्यान दिया जाता है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि हल्दी के फंक्शन को कैसे खास और बेहद ही यादगार बना सकते हैं.
Also Read- Mehendi Function Decor Ideas: इन Ideas से खास बनाए मेहंदी फंक्शन.
व्हाइट व गोल्डन थीम
हल्दी पीले रंग की होती है इस वजह से येलो कलर का थीम हल्दी के फंक्शन में इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं येलो कलर का थीम के साथ स्टेज डेकोरेशन के लिए व्हाइट व गोल्डन कलर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है
स्टेज की जगह झूले – Haldi Ceremony Decor Ideas
हल्दी के फंक्शन में स्टेज की जगह झूले का इस्तेमाल किया जा सकता है. स्टेज की जगह झूले का इस्तेमाल करना अच्छा विकल्प हो सकता है वहीं झूले को फूलों की मदद से डेकोरेट करें और उसे ही बतौर स्टेज इस्तेमाल करें.
मोर थीम
आप हल्दी के फंक्शन के लिए स्टेज सजाते समय मोर थीम भी रख सकते हैं हैवी डेकोरेशन न करके गेंदे के फूलों की मदद से मोर थीम से स्टेज को सजा सकते हैं.
फ्लॉवर डेकोरेशन
इसी के साथ आप स्टेज के पीछे की दीवार पर सजा सकती हैं या फिर एक फोटो फ्रेम की तरह सामने की तरफ भी फूलों को प्लेस किया जा सकता है.
हैंगिंग क्राफ्ट – Haldi Ceremony Decor Ideas
इसी एक साथ अलग-अलग तरह के वाल हैंगिंग को स्टेज के पीछे की दीवार पर लटका सकते हैं. इसी तरह आप छोटे-छोटे छातों व कागज के बने क्राफट आइटम से भी स्टेज को डेकोरेट कर सकती हैं.
Also Read- सजावटी पौधों के हैं शौक़ीन, तो ऑनलाइन बुक करे अपने मनपसन्द पौधे.