Mehendi Function Decor Ideas: इन Ideas से खास बनाए मेहंदी फंक्शन

Mehendi Function Decor Ideas
Source-Google

Mehendi Function Decor Ideas in Hindi –  शादी के समारोह में मेहंदी का फंक्शन सबसे खास होता है. ये सेरेमनी शादी के पहले दिन होतो है जिस दिन दुल्हन के साथ-साथ सभी लोग मेहंदी लागते हैं. इसी के साथ मेहंदी सेरेमनी में सभी अपने मिलकर खूब नाचते-गाते हैं और ढेर सारी मस्ती भी करते हैं. मेहंदी सेरेमनी में जहां सभी चीजों का खास ध्यान रखा जाता है तो वहीं इस फंक्शन में डेकोरेशन की ओर ध्यान नहीं जाता. क्योंकि मेहंदी का फंक्शन घर में या फिर किसी छोटी जगह पर होता हैं इस वजह से इस फंक्शन में डेकोरेशन न के बारा-बार होती है. वहीँ इस पोस्ट के जरीए हम आपको इन डेकोरेशन आइडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन आइडियाज को अपनाकर आप मेहंदी के फंक्शन को खास बना सकते हैं.

Also Read- सजावटी पौधों के हैं शौक़ीन, तो ऑनलाइन बुक करे अपने मनपसन्द पौधे. 

इस चीजों का करें इस्तेमाल 

बर्ड केज, Mehendi Function Decor Ideas
Source- Google

मेहंदी के फंक्शन को खास बनाने के लिए आप कई तरह के सजावट का इस्तेमाल कर सकते हैं और सजावट के आईडिया में बर्ड केज वाली डेकोरेशन सबसे बेहतरीन है. इस डेकोरेशन को करने के लिए आपको मार्केट से एकसाथ कुछ बर्ड केज लाने होंगे और इसके साथ आप इसमें कुछ फूल सजाकर मेहंदी सेरेमनी को बेहतरीन लुक दे सकते हैं.

इन आईडिया से बनाएं नया लुक – Mehendi Function Decor Ideas

Mehendi Decoration
Source- Google

इसी के साथ मेहंदी के फंक्शन में फ्लोरल एक्सेंट वाली डेकोरेशन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ये डेकोरेशन फूलों का सहारे अलग अंदाज में की जाती है. वहीं आप इस डेकोरेशन एक या दो तरह के फूलों का ही डेकोरेशन का प्रयोग करते हैं तो इससे आपके मेहंदी के फंक्शन में चार चाँद लग जाते हैं. इसके अलावा अगर आपके घर में कोई स्विंग या झूला है तो इसका इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इस स्विंग या झूले को फूलों से सजाएं और यह देखने में बहुत ही भी अच्छा लगेगा और आप इस स्विंग्स पर बैठकर कुछ अच्छी तस्वीरें भी क्लिक करवा सकती हैं.

mehndi decoration
Source- Google

ऐसा करें अरेजमेंट

मेहंदी सेरेमनी अगर बाहर हो रही है तो आप सिटिंग अरेजमेंट के सहारे भी इस फंक्शन को एक यूनिक लुक दिया जा सकता है.  मेहंदी सेरेमनी आप कुर्सियां हटा कर इसकी जगह गद्दों के उपर कलरफुल पिलो का इस्तेमाल करें. यह एक बेहतरीन व यूनिक मेहंदी इंटीरियर आईडिया है. जो आपके मेहँदी फंक्शन को एक अलग ही लुक देगा.

Mehendi Function Decor Ideas
Source- Google

पिनव्हील डिजाइन का करें इस्तेमाल 

Mehendi Function Decor Ideas – मेहंदी सेरेमनी के लिए डेकोरेशन करते समय एक फोकस प्वाइंट क्रिएट करने की कोशिश करें. जैसे कि आप सेरेमनी में पिनव्हील को एक दीवार पर सजा सकती हैं या सेरेमनी के सेंटर में पिनव्हील डिजाइन बनवा सकती हैं

Also Read- बेडरूम में लगाएं ये Indoor Plants, जो आपके कमरे में डाल देंगे जान. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here