आजकल देश के बहुचर्चित बाबा बागेश्वरधाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री बिहार राज्य में हैं. अब नाम लेकर तो पता ही चल गया होगा न कि किस वजह से मशहूर हैं. अरे वही जो हिन्दू राष्ट्र और सीता राम का नारा लगाने की बात करते हैं, हिन्दुओं को जगाने की बात करते हैं. हल ही में उनका बयान आया है कि, ‘देश में रहना है तो सीता राम कहना है’ जिसकी वजह से हिन्दू समाज तो बड़ा खुस है कि वो हिन्दुओं की बात कर रहे हैं लेकिन कुछ मुस्लिम और दोहरी राजनीती करने वाले हिन्दू जो हैं उसको हमेशा गलत और पाखंडी साबित करने में लगे हैं.
https://twitter.com/AdvAshutoshBJP/status/1658666645261549568?s=20
ALSO READ: Exclusive: Wrestlers Protest में पहुंची इस वकील ने मोदी सरकार की बैंड बजा दी!
ऐसे में बाबा के इस बयान पर जब हमारे रिपोर्टर शुभम ने जनता के बीच बात की तो कुछ दोहरे समीकरण सामने आ रहे हैं जहां कुछ लोग उनके इस बयान को दंगा भड़काने वाला बता रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि भाई अगर ये नारा हिन्दुस्तान में नहीं लगेगा तो क्या पकिस्तान में लगेगा? हमारे रिपोर्टर ने जनता से क्या बात बातचीत की चलिए हम आपको बताते हैं आज इस लेख में…
सनातम धर्म को जगाने का कर रहे काम
हमारे रिपोर्टर से बात करते हुए एक महोदय बताते हैं कि, ‘जो भी बता रहे हैं वो सही है कुछ गलत थोड़ी कर रहे हैं सनातम धर्म में सोये हिन्दुओं को जगाने का काम कर रहे हैं, और सबसे अच्छी बात जो परचा बनाते है वो तो एक दम ही अध्यात्मिक हैं आजतक किसी बाबा ने नहीं किया. तो सब मिलकर ये अच्छा ही कर रहे हैं. सीता राम बोलने में क्या दिक्कत है कुछ भी नहीं. पटना में अभी जो चल रहा है उनका प्रोग्राम अगर वो पाखंडी बाबा होते तो क्या इतने लोग उनके दर्शन के लिए 10 लाख से ज्यादा लोग आते?
‘’बिहार’’ के बागेश्वर धाम के दीवानों के नाम पूज्य सरकार का संदेश….. pic.twitter.com/cZdure1TBl
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) May 12, 2023
ALSO READ: EXCLUSIVE: योगी जैसी शक्ल, योगी जैसा स्टाइल, पूरे UP में छाए हुए हैं ‘महाराज’.
जब अहमारे रिपोर्टर ने ये पूछा की वो तो कह रहे हैं कि आने वाले दिनों में सारे लोग जय सीता राम बोलेंगे . तो शख्स ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘ देश की 80 प्रतिशत आबादी है हिन्दू तो अगर यहाँ अगर कोई जय श्री राम नहीं बुलवा सकता तो कहाँ पाकिस्तान में लगाये गा क्या नारे? नमस्ते भारत का नहीं है हमारे सनातन में तो सिर्फ ‘जय श्री राधे’ ‘जय श्री राम’ चलता है.
‘जैसे पहले चल रहा था वैसे आज भी चलेगा देश’
शुभम ने जब ये सवाल पूछा की आखिर ये बतायी की हिन्दू राष्ट्र बनवाने से क्या होगा? ये साल 1947 में जो बंटवारा करवा दिया जिन्ना ने उससे क्या हुआ कुछ नहीं सब वैसे ही है जैसा पहले था. मुसलमान कौन हैं कब आए इनका कोई अस्तित्व है ही नहीं. बात सबकी होगी लेकिन हिंदुस्तान हिन्दुओं का है था और रहेगा. इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए.
वहीँ मौजूद एक नवयुवक ने जवाब देते हुए कहाँ कि हमारा देश तो पहले ही हिन्दू राष्ट्र है जैसा पहले चल रहा था वैसा आज भी चलेगा.
https://twitter.com/IBageshwar_dham/status/1659090300734717952?s=20
किसने दे दी उसे बाबा की उपाधि?
आखिर में मिले एक बुजुर्ग ने काफी तीखा जवाब दिया और वो तो खुद ही रिपोर्टर को आड़े हाथों लेने लग गए. वो कहने लगे कि कौन बाबा कहाँ से आया किसने बनाया बाबा?कोई डिग्री है उसके पास ? बाबा का डिग्री मिलता है हरिद्वार में बाबा सब बैठे हुए हैं उन सब के पास डिग्री हैं वो बाबा की डिग्री कहाँ से लाया.
कोई बाबा सही नहीं होता सब पाखंडी होते हैं. आसाराम बापू भी घूम रहे थे तो बाबा थोड़े हो गए. अगर वो इतने ज्ञानी हैं तो बताएं जाकर देश विदेश में आगे क्या होगा? यूक्रेन में कहे नहीं जाके बताए कि कब वर रुकेगा?
बाबा को लेकर बाबा के बयानों को लेकर आपकी क्या राय है क्या वो जो कर रहे हैं वो सही है या नहीं?
ALSO READ: दो रुपये और दो मुट्ठी चावल से फूलबासन बाई ने ऐसे तय किया पद्मश्री का….

