वजन घटाने के चक्कर में शक्कर छोड़ शुगर फ्री खाना पड़ सकता है महंगा

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 29 May 2023, 12:00 AM | Updated: 29 May 2023, 12:00 AM

Side effects of Sugar Free in Hindi – आजकल के समय में अनहेलथी फ़ूड खाने की वजह से वजन बढ़ जाता है जिसकी बाद इस वजन को घटाने के लिए लोग डाइटिंग करते हैं और डाइटिंग के दौरान शुगर खाना छोड़ देते हैं और लो कैलोरी और शुगर फ्री लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि शुगर छोड़कर कर शुगर फ्री लेना महंगा पड़ सकता है. दरअसल, शुगर फ्री को नुकसानदायक बताया गया है वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको शुगर फ्री क्यों नहीं खाना चाहिए इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं.

Also Read- टॉप 5 कैंसर हॉस्पिटल इन इंडिया, यहां होता है मुफ्त इलाज…. 

शुगर फ्री खाने से पैदा हो सकता है ये खतरा 

एक रिपोर्ट के अनुसार, जो लोग बहुत ज्यादा शुगर फ्री खाते हैं उन्हें ब्रेन स्ट्रोक या फिर कार्डियोवस्कुलर बीमारियां होने का खतरा रहता है. वहीं डायबिटीज के मरीज जो लोग ज्यादा शुगर फ्री का इस्तेमाल करते हैं उनमें हार्ट अटैक का खतरा 9 प्रतिशत और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा 18 प्रतिशत उन लोगों से ज्यादा रहता है वहीं वेट लॉस करने के लिए सफेद चीनी के बजाय शुगर फ्री प्रोडक्ट का सेवन करने वाले लोग अगर ज्यादा शुगर फ्री का सेवन करते हैं तो भविष्य में कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.

Sugar free and Diabetes

वहीं एक स्टडी के अनुसार, शुगर-फ्री से शरीर में बॉ़डी माइक्रोबीज सिस्टम का प्रभाव बढ़ जाता है और इस प्रभाव के बढ़ने के कारण रक्त में ग्लूकोज का स्तर बहुत बढ़ सकता है.जहाँ सुगर में ब्लैंक कैलोरीज होती है और इसीलिए इससे मोटापे का खतरा बढ़ता है.इसीलिए, लोग अक्सर उन चीजों का सेवन करना पसंद करते हैं जिनमें शक्कर की जगह उनके लो-कैलोरी है.

ऐसे ही दो पर्याय हैं-सैचरीन (saccharin) और एस्पार्टेम  (aspartame) जो आमतौर पर केक, टूथपेस्ट, च्यूइंग गम, बोतलबंद ड्रिंक्स (fizzy drinks) और रेडी टू कूक मील्स में भोजन को मीठा स्वाद देने के लिए मिलाए जाते हैं.हालांकि, इन स्वीटनर्स के निर्माताओं द्वारा लम्बे  समय से यह दावा किया जाता रहा है कि इनके सेवन से किसी के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है या उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है और डायबिटीज होने का भी खतरा होता है.

Side effects of Sugar Free

आर्टिफिशियल स्वीटनर्स के लंबे समय तक इस्तेमाल करने से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है.वहीं शुगर फ्री का ज्यादा खाने से सिरदर्द, मितली, जोड़ों में दर्द, नींद न आना, घबराहट आदि साइड एफेक्ट्स हैं. वहीँ शुगर फ्री पाचन क्रिया पर विपरीत असर पड़ता है. यह आंतों में मौजूद बैक्टीरिया पर नकारात्मक असर डालता है, जिससे भूख कम लगती है.वहीं ये गोलियां हृदय के लिए भी नुकसानदायक है. शुगर फ्री की गोलियां आपका ब्लड प्रेशर बढ़ा सकती है. वहीं इन टेबलेट के अधिक प्रयोग से आपकी आंखों की रोशनी भी कम हो सकती है.

Also Read-सुबह जगने पर होठ सूजने के क्या है कारण और कैसे इस समास्या से पाएं निजात. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds