Trending

Donald Trump Threaten: डोनाल्ड ट्रंप के लीक हुए ऑडियो टेप: रूस और चीन को दी बम गिराने की धमकी

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 10 Jul 2025, 12:00 AM | Updated: 10 Jul 2025, 12:00 AM

Donald Trump Threaten: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं, और इस बार उनका नाम उस समय जुड़ा है जब उनके कुछ लीक हुए ऑडियो टेप सामने आए हैं। इन टेप्स में ट्रंप कथित तौर पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बम गिराने की धमकी देते हुए सुने जा रहे हैं। ये टेप 2024 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले के डोनर कार्यक्रमों में रिकॉर्ड किए गए थे और अब एक नई किताब “2024: हाउ ट्रंप रिटूक द व्हाइट हाउस…” से लीक हुए हैं।

और पढ़ें: Donald Trump Raising Tariff: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा कदम: 22 देशों पर 25% से 50% तक के टैरिफ, भेजा गया नोटिस

ट्रंप की गुस्से से भरी धमकियां- Donald Trump Threaten

इन लीक हुए टेप्स में ट्रंप का गुस्से से भरा अंदाज और आक्रामक भाषा स्पष्ट रूप से सुनाई देती है, जो उनके विदेश नीति को लेकर ‘डरा-धमका’ दृष्टिकोण को दर्शाता है। एक टेप में ट्रंप दावा करते हैं कि उन्होंने पुतिन से साफ शब्दों में कहा था, “अगर तुम यूक्रेन में घुसते हो, तो मैं मास्को पर बम गिरा दूंगा।” ट्रंप के मुताबिक, पुतिन ने उनकी बात पर पहले यकीन नहीं किया, लेकिन जब ट्रंप ने इसे दोहराया तो पुतिन को “10% यकीन” हुआ। हालांकि, यही 10% यकीन भी ट्रंप के अनुसार काफी था, जिससे वह समझाते हैं कि पुतिन को डर सता गया।

ताइवान पर भी ट्रंप की सख्त चेतावनी

दूसरे ऑडियो में ट्रंप कहते हैं कि उन्होंने शी जिनपिंग को ताइवान को लेकर भी सख्त चेतावनी दी थी। ट्रंप के शब्दों में, “अगर तुम ताइवान पर हमला करते हो, तो मैं बीजिंग को बम से उड़ा दूंगा।” ट्रंप का दावा है कि जिनपिंग को उनकी बात पर भी “10 प्रतिशत” यकीन हुआ, और उन्होंने चौंकते हुए पूछा, “बीजिंग? सच में?” ट्रंप का जवाब था, “हां, मेरे पास और कोई विकल्प नहीं था।”

अमेरिकी छात्रों को धमकी

तीसरे टेप में ट्रंप का गुस्सा उन छात्रों पर फूटता है जो अमेरिकी यूनिवर्सिटीज में फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। ट्रंप ने कहा, “जो छात्र इस तरह के प्रदर्शन करेंगे, उन्हें मैं देश से बाहर निकाल दूंगा।” इस बयान पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं। ट्रंप ने आगे कहा कि अगर वे दोबारा राष्ट्रपति बने, तो वे इस विरोध को 25-30 साल पीछे धकेल देंगे, जिससे यह साफ होता है कि वह अपने शासनकाल में किसी भी प्रकार के विरोध को लेकर सख्त रुख अपनाएंगे।

 अरबपति डोनर और 25 मिलियन डॉलर का लंच

एक अन्य दिलचस्प ऑडियो में ट्रंप एक अरबपति डोनर का जिक्र करते हैं, जो उन्हें सिर्फ 1 मिलियन डॉलर देकर लंच पर बुलाना चाहता था। ट्रंप ने कहा, “तुम 5-6 बिलियन डॉलर के मालिक हो और सिर्फ 1 मिलियन दे रहे हो? लंच चाहिए तो 25 मिलियन दो।” ट्रंप के मुताबिक, डोनर ने वास्तव में 25 मिलियन डॉलर दे दिए, जो ट्रंप के लिए एक और चौंकाने वाली घटना है, और यह उनके अपार आत्मविश्वास और व्यवसायिक दृष्टिकोण को दर्शाता है।

ट्रंप कैंपेन की चुप्पी और युद्ध की स्थिति

इन लीक हुए ऑडियो टेप्स पर ट्रंप के कैंपेन ने फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, ट्रंप पहले भी यह कह चुके हैं कि यदि वह राष्ट्रपति होते, तो रूस-यूक्रेन युद्ध कभी शुरू नहीं होता। लेकिन अब 2025 में उनके दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद युद्ध और अधिक हिंसक हो गया है और उनकी कूटनीतिक कोशिशें अब तक असफल साबित हुई हैं।

और पढ़ें: Elon Musk political party: ट्रंप से बिगड़ते रिश्तों के बीच एलन मस्क ने बनाई अपनी नई पार्टी, क्या मस्क 2028 के राष्ट्रपति चुनाव में उतर सकते हैं? 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds