Trending

‘मन की बात’ के 100 एपिसोड पूरे होने पर जारी होगा 100 रुपये का सिक्का, जानें पूरी डिटेल्स…

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 21 Apr 2023, 12:00 AM | Updated: 21 Apr 2023, 12:00 AM

देश भर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) का मूल अभी से बनना शुरू हो गया है. जिसे लेकर भाजपा ने अभी से ही जन जन तक केंद्र सरकार की नीतियों को पहुंचाने के तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही अब पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लोकप्र‍िय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के प्रसारण को दुन‍िया के दूसरे देशों में पहुंचाने की योजना तैयार की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के सौ एपिसोड पूरे होने पर एक सिक्का जारी किया जाएगा. यह सिक्का सौ रुपये का होगा जिस पर ‘मन की बात 100’ लिखा होगा. सिक्के पर माइक्रोफ़ोन बना होगा और उस पर 2023 अंकित होगा. यह 100वां एपिसोड इस महीने के अंतिम रविवार, यानि 30 अप्रैल को प्रसारित किया जाएगा.

कैसा होगा 100 रुपये का सिक्का ?

सरकार द्वारा जारी अधिसूचना  में यह बात कही गयी है कि, “मन की बात”  की 100वें एपिसोड में  के अवसर पर केंद्रीय प्राधिकार के अधीन जारी करने के लिए टकसाल में केवल एक सौ रुपये मूल्य वर्ग का सिक्का ढाला जाएगा. वहीँ ‘ सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर की होगी जो चार धातुओं- रजत, तांबा, निकिल और जस्ता का मिश्रण होगा. सिक्के के फ्रंट के मध्य में अशोक स्तम्भ का सिंह होगा जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा. इसके अलावा किनारे भारत और अंग्रेजी में INDIA लिखा होगा. शीर्ष के नीचे ₹ चिह्न होगा साथ ही 100 अंकित होगा.

'मन की बात' के 100 एपिसोड पूरे होने पर जारी होगा 100 रुपये का सिक्का, जानें पूरी डिटेल्स... — Nedrick News
SOURCE-GOOGLE

वहीं सिक्के के दूसरी तरफ मन की बात की 100वीं कड़ी का प्रतीक चिह्न होगा जिसमें ध्वनि तरंगों के साथ माइक्रोफोन की फोटो होगी. माइक्रोफोन के चित्र पर ‘2023’ अंकित होगा. .माइक्रोफोन के चित्र के ऊपर और नीचे में हिंदी में क्रमश: ‘मन की बात 100’ और अंग्रेजी में ‘MANN KI BAAT 100’ लिखा होगा. वहीं सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम होगा.

दुनिया में बैठे लोग भी सुनेंगे 100 कड़ी

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस बार मन की बात का प्रसारण केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में करने की तैयारी है.जिसे लेकर भाजपा कार्यकर्ता अभी से ही जोरो शोरो से तैयारी में जुटे हुए हैं. भाजपा के सूत्रों के हवाले से ये खबर है कि  इस कार्यक्रम को दुनिया भर में प्रसारिक किया जाएगा. इसका मकसद है, चूंकि प्रधानमंत्री मोदी एक ग्लोबल लीडर हैं और तमाम देशों ने उनकी सराहना भी की है. आज लोग उनको सुनना चाहते हैं.

और पढ़ें: अगर पवार BJP के साथ आ गए तो विपक्ष ‘अनाथ’ हो जाएगा

कब-कब जारी हुआ है 100 का सिक्का

  • पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में भी चार साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 रुपए का सिक्का जारी किया था.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्म शताब्दी के मौके पर 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया था.
  • एआईएडीएमके के संस्थापक एमजी रामचंद्रन के शताब्दी वर्ष पर 100 रुपये का सिक्का जारी हुआ था.
  • इसके अलावा महाराणा प्रताप की 476वीं जयंती पर भी 100 रुपये का सिक्का जारी किया गया था. इससे पहले 2010, 2011, 2012, 2014 और 2015 में भी 100 रुपये के सिक्के जारी किए गए थे.
30 अप्रैल को प्रसारित करेंगे 100 कार्यक्रम

आपको बता दें की प्रधानमंत्री मोदी 30 अप्रैल को 100 कड़ी का कार्यक्रम प्रसारित करेंगे जिसके लिए भाजपा तैयारियों में जुटी हुई है. भाजपा ने करीब 1 लाख बूथ पर इसे सुनाने की योजना बनायीं है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे सुन सकें.

100 रुपये का सिक्का
SOURCE- GOOGLE

लोगों को किया जाएगा सम्मानित

खबरों के अनुसार, मन की बात कार्यक्रम सुनने के ल‍िए डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाज के अन्य सभी वर्ग के ल‍िए लोगों के समूह बनाए जाएंगे जोक‍ि इस कार्यक्रम को सुनेंगे. हर लोकसभा क्षेत्र में 100 जगहों पर 100 लोग बैठकर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुन सकेंगे.

इसके अलावा पद्म भूषण या पद्म विभूषण से सम्मानित लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा और सुना जाएगा. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम और विनोद तावड़े ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रभारी हैं, उनके नेतृत्व में यह कार्यक्रम पूरे राज्यों में चलाया जा रहा है. इसके लिए बीजेपी ने पूरी टीम भी तैयार कर ली है.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds