Delhi: शाहदरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले बर्तन कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर हुई मौत

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 07 Dec 2024, 12:00 AM | Updated: 07 Dec 2024, 12:00 AM

Delhi Shahdara firing: देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में आज सुबह एक बर्तन कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कारोबारी मॉर्निंग वॉक पर निकला था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उस पर 8 राउंड गोलियां चलाईं। गोलीबारी के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

जानें क्या है पूरा मामला

यह घटना शाहदरा के एक व्यस्त इलाके में हुई, और स्थानीय लोग घटना के बाद घबराए हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि यह हमला व्यक्तिगत रंजिश या किसी पुराने विवाद के कारण हो सकता है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश जारी है। यह घटना इलाके में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है, और पुलिस इस मामले की गहरी छानबीन कर रही है।

Delhi Shahdara firing: शाहदरा डीसीपी ने बताया कि थाना फर्श बाजार में गोलीबारी की घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल आई थी. पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पाया कि 52 वर्षीय सुनील जैन को गोली लगी थी, जिसमें वह घायल हो गए थे. डीसीपी ने बताया कि वह यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुबह की सैर के बाद अपने घर लौट रहे थे. एक बाइक पर आए दो शख्स ने उन्हें गोली मार दी. क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया और जांच चल रही है.

और पढ़े : पुष्पा 2 ने रिलीज होते ही तोड़ा नया रिकॉर्ड, SRK की ‘जवान’ को भी पछाड़ा, जाने पहले दिन की कमाई .

दो हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

पुलिस आसपास के CCTV फुटेज की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश जारी है। क्राइम सीन की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि शख्स मॉर्निंग वॉक से आ रहा था, और दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने इलाके में 7-8 राउंड फायरिंग की है। क्राइम सीन पर काफी खून के धब्बे मिले हैं. स्कूटी भी सड़क पर गिरी है. घटना की जानकारी पुलिस को 8.36 पर मिली और फिर पुलिस टीम मौके पहुची इलाके के डीसीपी ने बताया कि किसी आपसी रंजिश और लड़ाई के बारे में परिवार ने इनकार किया है, और पुलिस को फिलहाल हमले को कारणों की जानकारी नहीं मिली है.

और पढ़े : भोपाल के कलेक्शन मैन अमरजीत सिंह गांधी की कहानी, 1800 ओंकार के चिन्ह, 110 देशों के सिक्के और नोट, बना डाला अनूठा म्यूजियम .

इसके अलवा पूर्व मुख्यामंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए और शाहदरा में हुई गोलीबारी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज के एक्स पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया. दिल्ली को जंगल राज बना दिया. चारों तरफ लोग दहशत की जिंदगी जी रहे हैं. बीजेपी से अब दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही. दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी.”  बता दें, इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। जिसके बाद दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Arvind Kejriwal, Xpost
Source: Google

 

 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds