Trending

जब शक्ति कपूर ने सलमान खान को दिखा दी उनकी औक़ात, इस वजह से शुरू हुआ था विवाद

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 08 Dec 2023, 12:00 AM | Updated: 08 Dec 2023, 12:00 AM

क्राइम मास्टर गोगो से लेकर राजा बाबू में नंदू सबका बंधू वाला किरदार निभाने वाले एक्टर शक्ति कपूर ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. शक्ति ने अपने करीयर में 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और इन फिल्मों में उन्होंने कॉमेडियन या विलेन का रोल निभाया. फिल्मों में जहाँ  कॉमेडी करके शक्ति कपूर घर-घर में फेमस हुए तो वहीँ विलेन वाला किरदार निभाकर दर्शकों के बीच उनकी नेगेटिव छवि बनी और ये अंदाज उनका रियल लाइफ में भी नजर आया जब एक्टर शक्ति कपूर ने सलमान खान के साथ विवाद हो गया था और विवाद इतना बड़ा हो गया कि कहा जाता है एक्टर शक्ति कपूर पहले ऐसे शख्स हैं जिसने सलमान खान ने उनकी औक़ात दिखा दी थी और कहा “तेरे घर से मेरा बाथरूम भी बड़ा है”

Also Read- बच्चन परिवार के ये दो शख्स बने रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय की दुश्मनी की वजह. 

 इस तरह शुरू हुआ था दोनों के बीच विवाद 

ये विवाद का किस्सा तब शुरू हुआ जब शक्ति कपूर ने बेटा इंडस्ट्री में लॉन्च होने वाला था और उसे सलमन खान लॉन्च करने वाले लेकिन बाद में सलमान ने उसे लॉन्च करने से मना कर दिया और यहाँ से इन दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ और ये विवाद बिग बॉस के शो में नजर आया. शक्ति कपूर ने बिग बॉस के शो में हिस्सा लिया. वहीँ इस शो के होस्ट सलमान खान ने इस शो सभी कंटेस्टेंट का शो में वेलकम किया लेकिन शक्ति कपूर का वेलकम नहीं किया और इसकी वजह इन दोनों के बीच चल रहे विवाद था.

shakti kapoor bigg boss 1
Source- Google

वहीं इस विवाद की आग में घी का काम सलमान खान के एक कमेंट ने किया जब सलमान खाने ने शो के दौरान कहा कि, ‘मानना पड़ेगा बिग बॉस को, शक्ति जैसे लोगों को अपने घर बुलाया, हम तो कभी नहीं बुलाते. लेकिन इस कमेंट का कहने कि पीछे की सच्चाई ये थी एक्टर शक्ति कपूर शो की कंटेस्टेंट मिस अफगानिस्तान विदा समदजई को गलत तरीके से छूते हुए कैमरे में कैद हुए थे. और इस दौरान सलमान खान ने शक्ति कपूर से ये बात कही थी.

shakti kapoor and vida samadzai
Source- Google

वहीं इसके बाद जब शक्ति कपूर शो से बाहर आये तब उन्होंने सलमान खान को लेकर बयान दिया कि मैं सलमान खान के पिता का दोस्त हूँ और उसने मेरा वेलकम तक नहीं किया. वहीं शक्ति कपूर ने सलमान खान कहते हैं कि वो मुझे अपने घर नहीं बुलाएँगे वो बुलाएँगे तब भी मैं नहीं जाऊंगा क्योंकि उसके घर से बड़ा तो मेरा घर का बाथरूम हैं.

बचपन में शक्ति कपूर ने किया सलमान को टॉर्चर 

वहीँ इस विवाद को शक्ति कपूर द्वारा बचपन में सलमान खान को किए गये इस टॉर्चर से भी जोड़ा गया. दरअसल, सलमान छोटे थे और वो सलमान खान के पिता के घर आया-जाया करते थे. वहीं इस दौरान सलमान खान के पिता सलीम खान और शक्ति कपूर बालकनी मेँ बैठकर पैग लगाते थे. और देर के बाद सलमान, अरबाज और सोहेल तीनों को बुलाकर उनसे डांस करवाते थे. तब शक्ति कपूर की इस हरकत से परेशान होकर ‘सलमान अक्सर जब मैं बड़ा हो जाऊंगा ना मैं आपके बच्चों को सड़क पर नचाऊंगा’. आपको बता दें, सलमान खान और शक्ति कपूर ने हेलो ब्रदर, जुड़वा, चल मेरे भाई, अंदाज अपना-अपना सहित कई फिल्मों मेँ साथ काम किया है.

Also Read- जानिए क्या था वो किस्सा, जब संजय दत्त ने किया था अमिताभ के साथ काम करने से इनकार.

 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds